महामार्ग पर वाहनों से लूटपाट करनेवाले दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Two accused of robbing vehicles on highway arrested from Rajasthan
महामार्ग पर वाहनों से लूटपाट करनेवाले दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
वाहनों को बनाया निशाना महामार्ग पर वाहनों से लूटपाट करनेवाले दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भंडारा। स्थानीय अपराध शाखा ने क्षेत्र के राष्ट्रीय महामार्ग से गुजरने वाले माल लदे वाहनों को निशाना बनाते हुए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देनेवाले दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम हैदराबाद निवासी दिनेश जोगराम कुमावत (32) व तेलंगाना राज्य के जिला रंगारेड्‌डी के कोतापेठ गांव निवासी श्रवणलाल विष्णाराम चौधरी (29) है, जो मूलत: राजस्थान का रहनेवाला है। बताया जाता है कि उक्त दोनों आरोपी राष्ट्रीय महामार्ग से गुजरने वाले माल लदे ट्रकों से माल चुराकर उसे हैदराबाद के बाजार में बेचते थे। उक्त आरोपियों ने भंडारा व गोंदिया जिले के राष्ट्रीय महामार्ग से गुजरने वाले माल लदे सात ट्रकों को निशाना बनाया था। जिसकी शिकायत भंडारा के कारधा व साकाेली पुलिस थाने में तथा गोंदिया के देवरी पुलिस थाने में दर्ज की गई है। लंबी पूछताछ के बाद स्थानीय अपराध शाखा ने 19 नवंबर को दोनों आरोपियों को कारधा पुलिस के हवाले किया है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारधा पुलिस थाना अंतर्गत िवगत 5 जनवरी को राष्ट्रीय महामार्ग से दौड़ते हुए ट्रक से सामग्री की चोरी होने की दर्ज शिकायत की जांच के दौरान भंडारा अपराधा शाखा के पुलिस निरीक्षक जयवंत चव्हान ने सहायक पुलिस निरीक्षक नितीनचंद्र राजकुमार, पुलिस हवालदार नितीन महाजन, पुलिस अमलदार मंगेश मालोदे की टीम तैयार कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी राजस्थान में अपने गांव में है, जिसके चलते पुलिस ने राजस्थान पहुंचकर आरोपी श्रवणलाल चौधरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसका साथीदार हैदराबाद निवासी जोगराम कुमावत (32) को गिरफ्तार किया गया। यह दोनों किराए के मकान में रहते थे। इन दोनों आरोपियों ने वर्ष 2020 से अब तक कारधा पुलिस थाने के तहत राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक छह से चार चोरियों को अंजाम दिया था। बदमाशों ने साकोली पुलिस थाने के तहत दो चोरियों को अंजाम देने की बात कबूली है। इन्होंने गोंदिया जिले के देवरी थाने के तहत भी वाहन को लूटा था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पाटील, अरुण वायकर के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक जयवंत चव्हाण, सहायक पुलिस निरीक्षक नितीनचंद्र राजकुमार, पुलिस हवालदार नितीन महाजन, पुलिस अमलदार मंगेश मालादे आदि ने की।

आरोपी श्रवणलाल ने इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया था। उसने दिनेश कुमावत के नाम से आयशर ट्रक खरीदी किया। उस ट्रक को सामने से दो दरवाजे लगाकर ऐसे डिजाइन किया कि आसानी से चलते ट्रक से माल अंदर लिया जा सके। चलते ट्रक के बराबर स्पीड में वाहन लाकर एक व्यक्ति दूसरे ट्रक पर कूदता था। उसके बाद ट्रक को बंधी तिरपाल खोलकर वह अपने आयशर गाड़ी में माल डालता था। यह सारा माल हैदराबाद के बाजार में बेचते थे।
 

Created On :   22 Nov 2021 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story