- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- चर्चित देवेन्द्र हत्याकाण्ड के दो...
चर्चित देवेन्द्र हत्याकाण्ड के दो आरोपी यूपी से गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सीधी। जिले के मझौली थाना अन्तर्गत चर्चित ग्राम टेंकर निवासी एडवोकेट देवेन्द्र तिवारी के हत्या के कई वर्षो से फरारी काट रहे स्थाई वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह गिरफ्तारी चलाए जा रहे गिरफ्तारी वारंटी अभियान के तहत की गई है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत विशेष योजना अनुसार उनके निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, एसडीओपी आरके शुक्ला व थाना प्रभारी सतीश मिश्रा के मार्गदर्शन मे मझौली थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह परिहार व आरक्षक दीपनारायण सिंह द्वारा घेरा बन्दी कर एक दशक पूर्व से फरार दो स्थाई वारंटियों को उत्तर प्रदेश की सीमा से बड़ी सूझ-बूझ के साथ गिरफ्तार किया जाकर मझौली थाने लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र पिता लखपती तिवारी 41 वर्ष निवासी ग्राम टेंकर की हत्या 18 अगस्त 2009 को मझौली व टेंकर गांव के मध्य सुनसान जगह पर किराए के सूटरों द्वारा की गई थी। जिसमे बृजेन्द्र कुमार उर्फ लुल्ला पिता रामनिवास साहू 20 वर्ष निवासी तिलवारी, रामराज उर्फ रजई पिता रामसुख साहू 44 वर्ष धनौली, खेतेन्द्र पिता रजई साहू 22 वर्ष, चिहुल पिता रामचन्द साहू 37 वर्ष तिलवारी, अरुण पिता संगम प्रसाद द्विवेदी 48 वर्ष इलाहाबाद यूपी, बुद्धीलाल साहू व ननकऊ महराज उर्फ विजय पिता शिवनरेश तिवारी 57 वर्ष साकिम कल्याणी देवी थाना अतरसुइया उत्तर प्रदेश शामिल थे। जिन पर अपराध की धारा 302, 420, 120बी, 341, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है इनमे से दो आरोपी ननकऊ महराज उर्फ विजय व बुद्धीलाल साहू हत्याकाण्ड को अन्जाम देकर फरार थे जिन्हें कई बार पुलिस द्वारा सूचना तन्त्र के माध्यम से पकडऩे की असफल कोशिश की जाती रही लेकिन इस बार पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी एसडीओपी कुसमी मझौली, थाना प्रभारी की रणनीति एवं पुलिसकर्मियों पर जताया गया विश्वास सार्थक साबित हुआ। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी 16 अगस्त को उपनिरीक्षक नारायण सिंह परिहार व आरक्षक दीपनारायण सिंह द्वारा सूचना तंत्र के माध्यम से गृह ग्राम से बाहर रह रहे बुद्धिलाल पिता तेरसू साहू राजापुर थाना सोहागी यूपी से तथा ननकऊ महाराज उर्फ विजय तिवारी पिता शिवनरेश तिवारी को बडा गाँव सोहागी थाना पकड़कर मझौली थाना का नाम रोशन किए हैं।
Created On :   18 Aug 2021 2:40 PM IST