- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- 10 किलो गांजे के साथ दो आरोपी हुए...
10 किलो गांजे के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सीधी। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व एएसपी अंजूलता पटले के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत मड़वास चौकी पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक में जंगल के रास्ते गांजा लेकर जा रहे थे।
बताया गया है कि चौकी प्रभारी मडवास उनि. प्रीती साकेत को जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम सोधिया का मुनिराज मिश्रा पिता रामराज मिश्रा उम्र 62 वर्ष एवं ग्राम नदहा का शिवेन्द्र उर्फ बिल्लू गुप्ता पिता स्व. मोती लाल गुप्ता उम्र 25 वर्ष एक बिना नंबर की स्पेलेण्डर मोटर सायकल से सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा लेकर सीधी तरफ से आ रहे है। जिस पर चौकी प्रभारी मड़वास द्वारा अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मय हमराह स्टाफ रवाना होकर लोहझर जंगल के पास सीधी तरफ से एक मोटर सायकल तेज गति से आती हुई दिखाई दी। जिसे उक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया जिस पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटर सायकल छोडकर भागने लगे जिन्हे हमराही स्टाफ द्वारा पीछा करके पकड़ा गया तथा वाहन में रखी सफेद रंग की बोरी की तलाशी ली गई जिसमें कुछ संदिग्ध गांजा जैसे पदार्थ था जिसको देखकर-सूघकर एवं अनुभव के आधार समक्ष गवाहनो के पहचान की गई जो मादक प्रदार्थ गांजा होना पाया गया। पुलिस चौकी मड़वास थाना मझौली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियो के पास से 10 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं हीरो कम्पनी की मोटर सायकल स्पेलेण्डर एनएक्सजी (कुल कीमती 1,40,000 रूपये) जप्त की गई। उक्त मादक प्रदार्थ के क्रय एवं विक्रय के संबध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उनि. प्रीती साकेत एवं हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही जिनको पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Created On :   20 Aug 2020 6:12 PM IST