मोबाइल चोरी मामले को लेकर गिरफ्त में आए दो आरोपी

Two accused arrested in connection with mobile theft case
मोबाइल चोरी मामले को लेकर गिरफ्त में आए दो आरोपी
बुलढाणा मोबाइल चोरी मामले को लेकर गिरफ्त में आए दो आरोपी

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। शहर समेत परिसर में मोबाइल चोरी का प्रमाण बढ़ने से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों को खोजकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया के आदेश से अपर पुलीस अधीक्षक बजरंग बनसोडे व उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के नेतृत्व में बुलढाणा शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार प्रदीप सालुंखे के नेतृत्व में स्थापित दस्ते ने कार्रवाई करते हुए दो मोबाइल चोरों को गिरफ्त में लेकर उनसे २० मोबाइल समेत २ लाख ५० हजार का माल जब्त किया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ८ नवम्बर को फिर्यादी के घर से अज्ञात आरोपी ने फिर्यादी की पत्नी का वीवो कंपनी का मोबाइल मूल्य १५ हजार व उनके बेटे सर्वेश के महत्वपूर्ण दस्तावेज का पॉकेट अज्ञात आरोपी ने चुराने की शिकायत पर दस्ते ने गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी वैभव नारायणराव आडोले (२१) निवासी येरला, जिला अमरावती फिलहाल निवासी छत्रपति नगर, पालना घर बुलढाणा को गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने पर बुलढाणा शहर के १८ ठिकानों से मोबाइल चोरी कर आरोपी उमर इलियास खान (२९) निवासी मंत्री पार्क, नारेगांव औरंगाबाद को बेचने की कबूली दी। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर उनके पास से २० मोबाइल समेत २ लाख ५० हजार का माल बरामद किया।

Created On :   19 Nov 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story