नक्सलियों को हथियार मुहैया कराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक 10 गिरफ्तारी

Two accused arrested for providing arms to Naxalites, 10 arrests so far
नक्सलियों को हथियार मुहैया कराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक 10 गिरफ्तारी
नक्सलियों को हथियार मुहैया कराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक 10 गिरफ्तारी



-महाराष्ट्र के आमगांव (गोंदिया) और बोरवन (किरनापुर) से दो आरोपी धराए
डिजिटल डेस्क बालाघाट। नक्सलियों को हाईटेक हथियार और विस्फोटक मुहैया कराने वाले गिरोह के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस तरह इस मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले 8 जुलाई को किरनापुर थाना अंतर्गत किन्ही चौकी से सटे जंगल से नक्सलियों को हथियार आपूर्ति करने की तैयारी में जुटे 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गोंदिया (महाराष्ट्र) के आमगांव से बचन पिता विजय खंडारे और किरनापुर के ग्राम बोरवन निवासी बलजूर पिता गणपत उइके को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नक्सलियों से मीटिंग के बाद अवैध हथियार, विस्फोटक सप्लाई करते थे। आरोपी वचन को सोमवार को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों को हथियार, विस्फोटक सहित अन्य सामग्री मुहैया कराने के मामले में संलिप्त तीन से चार आरोपियों की तलाश में पुलिस की एक टीम मुंबई और एक टीम धार, बड़वानी, कोटा रवाना हो चुकी है।
जमीन में गाड़ रखे थे कारतूस व अन्य सामग्री-
पूर्व में पकड़ाया गया आरोपी घनश्याम पिता शिवलाल आचले ने पुलिस पूछताछ में अपने घर में बड़ी मात्रा में कारतूस व नक्सलियों को सप्लाई की जाने वाली अन्य सामग्री के होने का खुलासा किया था। जिसे आरोपी ने जमीन के अंदर गाड़ रखा था। खोजबीन करने पर पुलिस ने आरोपी घनश्याम आचले के घर से 486 कारतूस, 1 पिस्टल और दो दूरबीन बरामद की है। जानकारी के अनुसार, उक्त आरोपी बालाघाट सहित गोंदिया, गढ़चिरौली में सक्रिय नक्सलियों को हथियार मुहैया कराता था।  
तीन राज्यों के नक्सलियों तक फैला है नेटवर्क-
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि ये गिरोह मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के सक्रिय नक्सली दलमों तक फैला है। ये नेटवर्क हाईटेक हथियार, विस्फोटक सहित टॉर्च, दूरबीन, मोबाइल, एलईडी टॉर्च, छाता सहित अन्य जरूरत के सामान सप्लाई करता था। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों ने तीन से चार आरोपियों के शामिल होने जानकारी दी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।
इनका कहना है-
नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में गोंदिया के आमगांव व बालाघाट के किरनापुर तहसील के बोरवन गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस नेटवर्क में और भी लोगों के शामिल होने की खबर है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।
अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक, बालाघाट

Created On :   12 July 2021 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story