अठ्ठाइस करोड़ का अनाज कोडिय़ों के भाव में बिकने को तैयार

Twenty eight crore grains ready to be sold at the cost of cods
अठ्ठाइस करोड़ का अनाज कोडिय़ों के भाव में बिकने को तैयार
छिंदवाड़ा अठ्ठाइस करोड़ का अनाज कोडिय़ों के भाव में बिकने को तैयार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चौरई के चंदनवाड़ा ओपन कैप में अधिकारियों की लापरवाही से रखे-रखे सड़ गया। २८ करोड़ का गेंहू कोडिय़ों के भाव में बिकने को तैयार हो गया है। एफसीआई की रिपोर्ट के बाद शासन ने इस गेहूं को नीलाम करने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इस गेहूं को खाने योग्य नहीं पाया गया है।
गौरतलब है कि सिवनी जिले में वर्ष २०२०-२१ में उपार्जित किए गए ४६,३३७.१० मीट्रिक टन गेहंू का भंडारण मई-जून २०२० में चौरई के चंदनवाड़ा ओपन कैप में किया गया था। जुलाई से नवंबर 2020 तक 31,922.83 मीट्रिक टन गेहूं का उठाव सिविल सप्लाई कार्पोरेशन कर चुका था। शेष बचा 14,414.27 मीट्रिक टन गेहूं ओपन कैप में रखा हुआ था। करीब १६ महीनों तक ओपन कैप में रखे इस गेहूं के खराब होने का मामला अक्टूबर २०२१ में सामने आया था। १९२५ रुपए के समर्थन मूल्य पर खरीदे गए इस गेहूं की कीमत २७ करोड़ ७४ लाख ६९ हजार ५०० रुपए थी, जो कि शासन ने चुकाई थी। अधिकारियों की लापरवाही से यह अनाज खराब हो गया। एफसीआई की रिपोर्ट के बाद हाल ही में इन सड़े हुए गेहूं को कोडिय़ों के भाव में बेचने के लिए टेंडर निकाला गया है।
अभी भी ओपन कैप में रखा है अनाज
जिले में स्थित ओपन कैप में अनाज का भंडारण किया जा रहा है। शासन ने अनाज के खराब होने की घटनाओं को देखते हुए पहले तो ओपन कैप में भंडारण को प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन भंडारण की स्थिति को देखते हुए प्रतिबंध हटा लिए गए। बताया जाता है कि जिले में अभी भी ओपन कैपों में धान का भंडारण है।
इनका कहना है
एफसीआई की रिपोर्ट सम्मिट होने के बाद शासन ने चंदनवाड़ा ओपन कैप में खराब हुए गेहूं को नीलाम करने टेंडर निकाला है
 

Created On :   30 April 2022 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story