मछुआरों से रोजगार छीनने की कर रहे कोशिश

Trying to snatch employment from fishermen
मछुआरों से रोजगार छीनने की कर रहे कोशिश
सिवनी मछुआरों से रोजगार छीनने की कर रहे कोशिश

डिजिटल डेस्क , सिवनी ।धनौरा क्षेत्र की मां नर्मदा मछुआ सहकारी समिति के सदस्यों ने बाहरी लोगों पर धमकी देने और समिति भंग करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने सहकारिता उपायुक्त से लेकर कलेक्टर और केवलारी विधायक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। समिति के मछुआरों का कहना है कि उनके रोजगार को छीनने की कोशिश की जा रही है। इसमें मत्स्य विभाग के अफसरों की  मिलीभगत साफ दिख रही है। पूर्व में भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
नया तालाब बन रहा
समिति के चैनसिंह ककोडिय़ा, कबूतलाल मर्सकोले, बलराम यहके, मनोज, वीरसिंह उईके आदि ने बताया कि समिति का कार्यक्षेत्र दिवारा, दिवाराटोला, पिपरियाभसूड़ा, सालीवाड़ा, उमरपानी है। दिवारा में तालाब है जिसमें समिति के ५७ सदस्य काम करते हैं। हाल ही में दिवारा के पास नया तालाब बनाया जा रहा है।उससे जुड़  लोग हमारी समिति के सदस्यों को धमकी दे रहे हैं कि वे या तो नवीन समिति में जुड़ जाओ नहीं तो मां नर्मदा समिति भंग कर दी जाएगी।
सालों से कर रहे काम
समिति के सदस्यों के अनुसार वे सालों से दिवारा तालाब से जुड़े हैं। जबकि उनकी समिति पंजीकृत है। सभी लोगों का रोजगार मछली पकडऩे और बेचने से जुड़ा है। ऐसे में धमकी देकर हमें बाहर करना या फिर नई समिति में जुड़कर काम करने को कहा जा रहा है जो कि अनुचित है। सदस्यों का कहना है कि धमकी देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Created On :   9 March 2022 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story