हिंदुस्तान लीवर से साबुन लेकर निकला ट्रक गायब

Truck missing from Hindustan Lever carrying soap
हिंदुस्तान लीवर से साबुन लेकर निकला ट्रक गायब
छिंदवाड़ा हिंदुस्तान लीवर से साबुन लेकर निकला ट्रक गायब

 डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। हिंदुस्तान यूनिलीवर से बीस लाख रुपए कीमत का साबुन और सर्फ एक्सल लेकर हैदाराबाद के लिए निकला ट्रक रास्ते में गायब हो गया। ट्रक गायब होने के साथ ब्रोकर, ड्राइवर समेत माल बुकिंग से जुड़े सभी लोगों के मोबाइल भी बंद है। हिंदुस्तान लीवर के लाइजन मैनेजर की शिकायत के बाद धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि जुलाई २०२१ में किसी ब्रोकर द्वारा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड से लगभग २० से २१ लाख रुपए के साबुन और सर्फएक्सल पाउडर की बुङ्क्षकग की गई थी। ट्रक में लोड होकर माल हैदराबाद के लिए रवाना भी हुआ था। रास्ते में माल समेत ट्रक गायब हो गया था। हिंदुस्तान यूनिलीवर के लाइजन मैनेजर उपेन्द्र सोनकर ने इस मामले की लिखित शिकायत की थी। इस मामले की प्राथमिक जांच के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा ४२० के तहत मामला दर्ज किया गया है। बुकिंग के दौरान जमा लाइसेंस और आईडी समेत अन्य दस्तावेज लाइजन मैनेजर द्वारा पुलिस को सौंपे गए है। जिसके आधार पर आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Created On :   28 Jan 2022 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story