ट्रक चालक ने 500 मीटर सड़क में सीआरपीएफ समेत दर्जनों वाहन को मारी टक्कर
डिजिटल डेस्क,मंडला। भुआबिछिया नगर में रोंगटे खड़े कर लेने वाला वीभत्स हादसा हुआ है। यहां सुबह 11.10 बजे पर रायपुर की तरफ से आ रहे लकड़ी से लोड ट्रक का ब्रेक फेल हो गया।जिसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने बिछिया नगर में 500 मीटर तक सीआरपीएफ समेत एक दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मारी है। इस हादसे 12 लोगो को चोटें आई है। चार गंभीर रूप से घायल हुये है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने हाइवे को करीब दो घंटे तक जाम रखा है।
जानकारी के मुताबिक लकड़ी से लोड ट्रक क्रमांक एचआर 73 ए 7241 रायपुर से मंडला की ओर आ रहा था, सुबह करीब 11.10 बजे रेंज ऑफिस से सामने ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया। यहां से ट्रक चालक संभालकर शहर क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था लेकिन ग्रामीण बैंक के पास ट्रक बेकाबू हो गया है। यहां से थाना तक ट्रक चालक ने सीआरपीएफ के वाहन समेत एक दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार रही है। 500 ट्रक हादसे के दौरान अफरातफरी की स्थिति बन गई। सड़क हादसे में 12 लोग घायल हुये है। जिसमें चार की गंभीर रूप से घायल हुये है।
ऐसे हुआ हादसा-
ग्रामीण बैंक के पास अनियंत्रित ट्रक के दो बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक ट्रक के पहियों में फंस गई। इसके बावजूद वाहन की गति कम नही हुई और सीआरपीएफ के वाहन को पीछे से टक्कर मारी। ट्रक की रफ्तार तेज होने के कारण वाहन पलटकर लाइट के पोल में लगा। वाहन में करीब 10 जवान सवार थे, जिसमें छह जवान घायल हुये है। इसके बाद ऑटो को टक्कर मारकर घसीटते हुये सड़क किनारे खड़े युवक को घायल किया और यहां फुटपाथ किनारे खड़ी और चल रही एक दर्जन बाइक को कुचलते हुये बिछिया थाना तक पहुंचा। यहां सीआरपीएफ के जवान और पुलिस ने वाहन को रोक लिया। ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने चालक पर धारा 279, 337, 427, 184 एमबी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
नागरिकों ने की सड़क जाम-
इस हादसे के बाद गुस्साये नागरिकों से सड़क को जाम कर दिया। यहां करीब दो घंटे से अधिक समय तक सड़क को लोगो ने जाम रखा है। भुआबिछिया में बायपास बनाने की मांग की जा रही है लेकिन यहां सिर्फ प्रशासन और सरकार से आश्वासन मिले है। जिसके कारण यहां सड़क दुर्घटनाएं आये दिन होती है। इसी बात को लेकर नागरिको में खासी नाराजगी थी। प्रशासनकि अफसरो की समझाईश के बाद करीब डेढ़ बजे जाम हटा है। जिसके बाद सड़क से आवाजाही शुरू हो सकी।
यह हुये हादसे में घायल-
इस हादसे में आशीष श्रीवास पिता संतोष श्रीवास (27) निवासी भुआबिछिया, आशीष शिवहरे पिता तारेंद्र शिवहरे (43) भुआबिछिया, अशोक ताराम पिता आनंद ताराम (30) इंद्रावन भुआ बिछिया, घनश्याम पिता रमेश (26) हर्राटोला कैंप, अभिषेक धुर्वे पिता प्रभात सिंह धुर्वे (27) हर्राटोला कैंप, लवकेश सिंह पिता बहादुर सिंह (30) हर्राटोला कैंप, कुद्दुलाल पटेल पिता छिदामी पटेल (49) हर्राटोला कैंप, शिवांश मरावी पिता रतन मरावी डेढ माह पड़रिया, जानकी धुर्वे निवासी पड़रिया, मदन मरावी मंगलसिह मरावी (49) हर्राटाला कैंप, राजकुमार पिता गंगा राम धुर्वे (42) हर्राटोला कैंप, मनीष यादव पिता रज्जन यादव (20) नैझर उमरिया घुघरी घायल हुये है। जिसमें अशोक ताराम, मनीष यादव, शिवांश और कुद्दु पटेल को मंडला रेफर किया गया है।
Created On :   27 March 2023 3:51 PM IST