ट्रक ने दोपहिया को मारी टक्कर, 2 की मौत

Truck collides with two wheeler, 2 killed
ट्रक ने दोपहिया को मारी टक्कर, 2 की मौत
यवतमाल ट्रक ने दोपहिया को मारी टक्कर, 2 की मौत

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। होटल पर खाना खाकर गांव की ओर लौट रहे युवक की दोपहिया को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दोपहिया पर सवार दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात 10.30 बजे उमरखेड रोड पर मातोश्री शाला के पास घटी। हादसे में मृतक भाइयों की पहचान ओम साेलंके (25) निवासी पोहंडुल और शंतनु माटालकर (23) निवासी करंजखेड तहसील महागांव है। 

Created On :   31 Dec 2021 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story