- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दीवार से जा टकराया ट्रक, हादसे में...
दीवार से जा टकराया ट्रक, हादसे में चालक की मौत, एक घायल
डिजिटल डेस्क, आर्णी। चंद्रपुर से अंबोडा की ओर कोयला भरकर जा रहा ट्रक तड़के 7 बजे कोसदनी घाट इलाके में शादसे का शिकार हुआ। ट्रक निर्माणाधीन रास्ते की दीवार से जा टकराया। हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, तो एक घायल हो गया। दुरी पर नांदेड मार्ग पर कोसदनी घाट से कोयला लदा ट्रक क्रमांक MH-26-H-6485 अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। चालक दत्ता रेखा राठोड उम्र 45 साल ट्रक चला रहा था ढलान में ट्रक अनियंत्रित होने से पुलिया की दीवार से टकराकर ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं ट्रक में सवार विठ्ठल यादव देवकर घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस चौंकी कोसदनी के सिपाही नैताम, मधुकर राठोड, आशिष मिश्रा, रमेश राठोड ने घायल विठ्ठल देवकर ने घायल को ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। पुलिस उप निरिक्षक व्यंकटेश मच्छेवार सहित अन्य कर्मीयो ने जांच शुरु कर दी। मृतक दत्ता के परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Created On :   1 March 2020 1:22 PM IST