अँधेरे में खड़े हाइवा से टकराया ट्रक, चालक की मौत

Truck collided with Hyva, standing in the dark, the driver died
अँधेरे में खड़े हाइवा से टकराया ट्रक, चालक की मौत
अँधेरे में खड़े हाइवा से टकराया ट्रक, चालक की मौत



पनागर क्षेत्र में आधी रात को हुई घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में एनएच 30 पर शुक्रवार की रात साढ़े 3 बजे के करीब सड़क पर अँधेरे में खड़े हाइवा से ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ट्रक के क्लीनर के बयान दर्ज कर हाइवा चालक की लापरवाही से हादसा होने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार एनएच 30 हाईवे पर रात में हुए हादसे की जानकारी लगने पर पहुँची पुलिस को रमेश मौर्य निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश ने बताया िक वह ट्रक क्रमांक एमएच 40 एके 0811 में हेल्परी करता है। वह असम से ट्रक में चायपत्ती लोड कर नागपुर जा रहा था। ट्रक को चालक नाकेंद्र मौर्य 32 वर्ष निवासी हनुमना जिला रीवा चला रहा था। हाईवे पर सड़क पर एक हाइवा खड़ा था जो कि अँधेरे में नहीं दिख पाया और ट्रक सीधे हाइवा से टकरा गया जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जाँच करते हुए पुलिस ने चालक के शव को पीएम के लिए भेजा व आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
-हाइवा चालक की लापरवाही से हादसा
क्लीनर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हाइवा सड़क पर खड़ा था जिसमें पार्किंग लाइट नहीं जल रही थी, न ही ट्रक के आसपास कोई ऐसा संकेतक लगाया था जिससे सड़क पर खड़ा वाहन नजर आ सके। हाइवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को खड़ा किया जिससे हादसा हुआ है।
हाइवा जब्त, चालक की तलाश
टीआई आरके सोनी ने बताया कि बीती रात हाईवे पर हुए हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सड़क पर खड़े हाइवा के कारण हादसा होना पाया और हाइवा को जब्त कर लिया गया है। वहीं नंबर के आधार पर पुलिस हाइवा चालक की तलाश में जुटी है।

 

Created On :   22 May 2021 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story