- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रक से टकराई बस, एक दर्जन यात्री...
ट्रक से टकराई बस, एक दर्जन यात्री घायल
डिजिटल डेस्क,सतना। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 75 पर रैगांव मोड़ के पास कंटेनर ट्रक पुल से उछलकर नदी में जा गिरा। इस हादसे में चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक रविवार सुबह सतना से पन्ना की तरफ जा रहा था,तकरीबन साढ़े 5 बजे जैसे ही ट्रक सेमरावल नदी पर बने पुल के बीच में पहुंचा तभी चालक के नियंत्रण से बाहर होकर पत्थर की दो फिट ऊची रेलिंग को लॉगते हुए लगभग 20 फिट नीचे सूखी नदी में जा गिरा। कई लोग तो गाड़ी रोककर पुल से नीचे का नजारा देखने लगे। जब उनकी नजर ट्रक के केबिन से सकुशल बाहर निकले चालक- परिचालक पर पड़ी तब सभी ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व एक बोलेरो भी इसी पुल से नीचे गिर गई थी।
ट्रक से टकराई बस, एक दर्जन यात्री घायल
अमरपाटन थाना अंतर्गत खुटहा के समीप रविवार की सुबह नागपुर से मऊगंज जा रही स्लीपर कोच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में दर्जन भर यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रीवा ले जाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुडविल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी 1019 रविवार तड़के जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 पर खुटहा के पास पहुंची, तभी बेकाबू होकर सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 2381 में पीछे से घुस गई। हादसे के समय अधिकांश यात्री गहरी नींद में होने के चलते घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई, तब आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस के जरिए रीवा रवाना कर दिया, जहां प्राथमिक उपचार कर अधिकांश लोगों को छुट्टी दे दी गई।
इनकी हालत गंभीर
इस दुर्घटना में साक्षी पाण्डेय निवासी पैपखरा थाना मऊगंज, रामसिया यादव निवासी हनुमना, रामकुमार पाल निवासी मतहा थाना रामपुर बाघेलान, प्रेमवती यादव व हीरामणी निवासी हनुमना एवं बस का खलासी रवि कोल निवासी हनुमना को गंभीर रूप से घायल होने पर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। बताया गया है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ।
Created On :   8 July 2019 1:43 PM IST