दलालों से परेशान होकर थानेदार ने लगाया पोस्टर

Troubled by the brokers, the police stationer put up a poster
दलालों से परेशान होकर थानेदार ने लगाया पोस्टर
थाने में रिपोर्ट नि:शुल्क लिखी जाती है दलालों से परेशान होकर थानेदार ने लगाया पोस्टर

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ब्यौहारी थाने के बाहर लगा एक पोस्टर इन दिनों चर्चा में है। इस पोस्टर में लिखवाया गया है कि थाने में रिपोर्ट नि:शुल्क लिखी जाती है। कार्रवाई की जाती है। दलालों से सावधान रहें। पोस्टर को लेकर थाना प्रभारी समीर वारसी ने बताया कि थाने के बाहर कई दलाल सुबह के आकर बैठ जाते हैं। ये लोग गांव से आने वाले भोले-भोले लोगों को झांसे में लेकर रिपोर्ट लिखवाने के नाम पर बरगलाते हैं। पैसे लेते हैं। ग्रामीणों की इन्ही परेशानी को दूर करने के लिए पोस्टर लगाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टर लोगों को जागरुक करने के लिए लगाया गया है।

राजनीतिक रसूख का फायदा उठाते हैं दलाल

ब्यौहारी थाने के बाहर सक्रिय दलालों पर कार्रवाई की बात पहले भी सामने आई है। ऐसे मामलों में कई बार दलाल राजनीतिक रसूख का लाभ उठाते हैं और अधिकारी चाहकर भी इन दलालों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई बार किसी रसूखदार की शिकायत ग्रामीण आते हैं तो कार्रवाई से पहले दलालों के माध्यम से उन तक सूचना पहुंच जाती है और एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने से लेकर शिकायतकर्ता से समझौता का प्रयास शुरु हो जाता है।
 

Created On :   28 Feb 2023 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story