आर्थिक तंगी से परेशान वृद्ध किसान ने खाया जहर, मौत

Troubled by financial constraints, old farmer ate poison, died
आर्थिक तंगी से परेशान वृद्ध किसान ने खाया जहर, मौत
परिवार का भरण पोषण और अपना इलाज नहीं करा पा रहा था  आर्थिक तंगी से परेशान वृद्ध किसान ने खाया जहर, मौत

डिजिटल डेस्क दमोह/तेंदूखेड़ा । जिले के तेजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीजाडोगरी गांव में आर्थिक तंगी और पैरों के दर्द से जूझ रहे एक वृद्ध किसान ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के शव का जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्ट मार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा है। मर्ग विवेचना के लिए केस डायरी संबंधित थाना भेजी गई है। जानकारी अनुसार बीजाडोगरी गांव निवासी हुकम सिंह लोधी पिता तीरथ सिंह लोधी  65 वर्ष ने सेलफास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक के भतीजे देवीसींग उर्फ गोलू लोधी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5 बजे चाचा अपने खेत गए हुए थे, जहां पर उन्होंने खेत से लगी हुई सड़क किनारे सेलफास का सेवन कर लिया और वहीं पर बेशुध होकर पड़े रहे। चाचा के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना गांव के ही लोगों द्वारा दी गई थी। हम सभी पहुंचे और एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में चाचा ने दम तोड़ दिया।  
परिवार की आर्थिक स्थिति है बेहद खराब: 
बेटे सुंदर सिंह लोधी ने बताया कि पिता कई सालों से पैरों में दर्द की बीमारी से जूझ रहे थे। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनका उचित इलाज नहीं करा पा रहे थे। कभी-कभी दर्द इतना बढ़ जाता था कि वह सहन नहीं कर पाते थे। करीब डेढ़ एकड़ खेती की जमीन है। जिससे परिवार का खर्च बामुश्किल निकल पाता है। चूंकि खेत की मिट्टी उपजाऊ नहीं होने के कारण उपज भी कम होती है। कुछ दिन से वह उदास और परेशान भी रहने लगे थे। कई बार उदास रहने का कारण पूछा लेकिन नहीं बताया और यह कदम उठा लिया। 
अस्पताल से गांव तक शव ले जाने नहीं थी राशि
बताया गया है कि पोस्ट मार्टम के बाद मृतक का शव जिला अस्पताल से गांव तक ले जाने के लिए वाहन करने के लिए राशि नहीं थी। इस पर मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरपंच महराज सिंह लोधी सहित अन्य लोगों ने राशि एकत्र की फिर शव लेकर गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से दाह संस्कार किया गया।  
डेढ़ एकड़ में बोई थी उड़द की फसल:
परिजनों ने बताया कि इस बार मृतक किसान ने अपने डेढ़ एकड़ खेत में उड़द की बोवनी की थी। चूंकि बारिश कम होने की वजह से फसल के पनपने और फूलने पर खतरा मडरा रहा था। चूंकि इस खेती से ही घर का गुजारा चलता था।  तेजगढ़ थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने बताया कि इस संबंध में कोई सूचना थाने नहीं आई है। सूचना आते ही जांच की जाएगी।

Created On :   18 Aug 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story