अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग की लम्बी सूची, तत्काल विकल्प पर टिकट मिलना मुश्किल

Trouble -Long waiting list in most trains, difficult to get tickets on Tatkal option
अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग की लम्बी सूची, तत्काल विकल्प पर टिकट मिलना मुश्किल
परेशानी अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग की लम्बी सूची, तत्काल विकल्प पर टिकट मिलना मुश्किल

डिजिटल डेस्क, अकोला। त्योहार पर ट्रेंनो में भीड़ रही तो बसें यात्रियों से ठसा ठस रही हैं। इन साधनों के मध्यम से ही लाेगाें ने अपना सफर तय किया। अब उनके सामने लौटने की समस्या आ रही है, क्योंकि बस ट्रेन सभी भरी चल रही हैं। हालांकि इस बीच रापनि के कर्मचारियों की ओर से किए गए आंदोलन से नागरिकों को बस की पर्याप्त सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिस कारण बसों का बोझ ट्रेनों व निजी वाहनों पर बढ़ गया  है। इसी वजह से दिवाली के बाद की सभी तिथियों में अकोला से विभिन्न स्थानों की ओर जाने वाली ट्रेनों पर यात्रियों की भीड़ का जबरदस्त दबाव है। वापसी भीड़ के चलते रविवार 7 नवंबर को ट्रेनों में इस सीजन की सर्वाधिक भीड़ उमड़ऩे की उम्मीद है। मार्ग चाहे पुणे का हो या फिर मुंबई का। सभी रेल मार्गो की प्रमुख ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा हो गई है। अधिकांश ट्रेनों में टिकट भी नहीं मिल रहे हैं। क्योंकि उनकी वेटिंग की अधिकतम सीमा भी खत्म हो चुकी है। इसलिए ट्रेनें के टिकट भी रिग्रेट हो गए हैं। लोगों को अब कन्फर्म टिकट का इंतजार है। ऐसे में यात्रियों के पास अब सिर्फ तत्काल टिकट का ही विकल्प बचा है। लेकिन भारी संख्या में यात्री तत्काल टिकट निकालने में जुट गए तो किस किस यात्री को कंफर्म टिकट दें यह रेलवे के सामने प्रश्न है क्योंकि ट्रेनों में तत्काल कोटा भी सीमित होता है।

अकोला-पुणे मार्ग

नागपुर पुणे एसी स्पेशल ट्रेन में रविवार के लिए 156 वेटिंग चल रहा था। जबकि हावड़-पुणे एक्सप्रेस के स्लीपर यान में 193 वेटिंग, थर्ड एसी में 50 वेटिंग व सेकेंड एसी में टिकट रिग्रेट रहे। काजीपेठ पुणे एक्सप्रेस के स्लीपर यान में 99, थर्ड एसी में 44 वेटिंग रही। वहीं गोंदिया कोल्हापुर ट्रेन के स्लीपर कोच के टिकट रिग्रेट रहे, 3 एसी यान में 91 व 2 एसी में 32 वेंटिंग चल रहा था।

अकोला-नागपुर मार्ग

अकोला से नागपुर जानेवाली अधिकांश ट्रेनों के स्लीपर क्लास में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे हैं क्योंकि ट्रेनों के टिकट रिग्रेट हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद चेन्नई एक्सप्रेस के स्लीपर में टिकट भी रिग्रेट हो गए यही हालत थर्ड एसी की भी रही। अहमदाबाद पूरी एक्सप्रेस में स्लीपर टिकट रिग्रेट रहे जबकि थर्ड एसी का टिकट 42 वेटिंग पर नजर आया। इसके अलावा हापा बिलासपुर, अहमदाबाद हावड़ा समेत अन्य ट्रेनों में स्लीपर रिजर्वेशन रिग्रेट रहे। याने वेटिंग टिकट भी नहीं निकलपाए।

अकोला-मुंबई मार्ग

अकोला से मुंबई की ओर जितनी भी ट्रेनें चलते है उनमें कुछ ट्रेनों के टिकट रिग्रेट रहे जिन ट्रेनों के वेटिंग टिकट निकल रहे थे उनके वेटिंग 125 से लेकर 224 तक पहुंच गए। स्लीपर कोचों की बात की जाए तो हावड़ा एलटीटी में 125, अमरावती मुंबई में 224, हावड़ा मुंबई में िरग्रेट, गोंदिया मुंबई में 147, हावड़ा मुंबई विशेष ट्रेन में 200 व नागपुर मुंबई ट्रेन में रविवार के लिए 154 वेंटिग चल रही थी। 

 

 

 

Created On :   8 Nov 2021 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story