- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- यात्री और स्वास्थ्य विभाग के...
यात्री और स्वास्थ्य विभाग के परीक्षार्थी हुए परेशान
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा थी। तुमसर क्षेत्र की बसें बंद होने से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई। रविवार को विधायक डा. परिणय फुके ने तुमसर के एसटी डिपो में मुलाकात कर एसटी कर्मचारियों के आंदोलन में सहभागी हुए। गोंदियाज जिले में कृति समिति द्वारा लिया गया निर्णय चालक-वाहकों को मंजूर नहीं होनेे से गोंदिया एसटी डिपो के चालक-वाहक व तकनीकी कर्मियों ने 31 अक्टूबर को अचानक हड़ताल शुरू करने से एसटी के पहिये थम गए हैं।
हड़ताल से लड़खड़ाई रापनि की बस सेवा
तुमसर डिपो की बसें दूसरे दिन भी रही बंद
तीन डिपो में सामान्य रही सेवा
महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम तुमसर डिपो की एसटी के पहिये दूसरे दिन भी स्थिर रहे। यहां के कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी हड़ताल में शामिल होकर बकाया वेतन देने, सरकारी सेवा में शामिल करने की मांग रखी। तुमसर बस स्टैंड सुबह से वीरान रहा। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा थी। तुमसर क्षेत्र की बसें बंद होने से परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सप्ताह से हड़ताल कर रहे हैं। भंडारा जिले के साकोली, पवनी, भंडारा के कर्मचारी नियमित रूप से अपने काम करते रहे। यहां से बस फेरियां शुरू रही। वहीं तुमसर डिपो के कर्मचारी दूसरे दिन रविवार को भी हड़ताल पर रहे। यहां से सुबह से एक भी बस फेरी नहीं चल पाई। तुमसर डिपो की शनिवार को कुल 200 बस फेरियां रद्द की। रविवार को भी यही स्थिति रही। तुमसर के पहले खापा चौक तक अन्य डिपो की बसें पहंुची। वहां से यात्रियों को उतारकर बसें वापस लौटी। एसटी कर्मचारियों ने मांगें पूर्ण होने तक हड़ताल शुरू रखने की भूमिका अपनाई है। वहीं त्योहार के सीजन में एसटी कर्मचारियों की हड़ताल यात्रियों के लिए मुसीबत बन रही है। दूसरी ओर एसटी के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।
हड़ताल में विधायक फुके भी हुए शामिल
रविवार को विधायक डा. परिणय फुके ने तुमसर के एसटी डिपो को भेंट देकर एसटी कर्मचारियों के आंदोलन में सहभागी हुए। एसटी के एक लाख दस हजार कर्मचारियों ने बकाया वेतन को लेकर एसटी कामगार संगठन के माध्यम से संपूर्ण राजय में आक्रोश आंदोलन शुरू किया है। ऐसे में आंदोलन में सहभागी होने वाले कर्मचारियों पर अनुशासन भंग किए जाने की कार्रवाई का पत्रक एसटी प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। इस समय डा. परिणय फुके ने कहा कि, एक ओर दिवाली में मिठास लाने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर एसटी कर्मचारियों को आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा है। गहरी नींद में सो रही सरकार को जगाने के लिए एसटी कर्मचारियों को इसी प्रकार से आत्महत्या करनी पड़ेगी तो महाराष्ट्र में जनआक्रोश उमड़ पड़ेगा। इस प्रकार की चेतावनी विधायक फुके ने दी है। इस समय पूर्व सांसद शिशुपाल पटले, तुमसर के नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले, उपाध्यक्ष मुन्ना पांडे, काशीराम टेंभरे, कल्याणी भुरे, नितीन मते उपस्थित थे।
Created On :   1 Nov 2021 5:27 PM IST