खड़े हाइवा से टकराया ट्राला, चालक की मौत

Trolla collides with standing highway, driver dies
खड़े हाइवा से टकराया ट्राला, चालक की मौत
खड़े हाइवा से टकराया ट्राला, चालक की मौत



सिहोरा क्षेत्र में हाईवे पर हुआ हादसा, चेन्नई से मोटर साइकिलें लोडकर जा रहा था बनारस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह 4 बजे के करीब एनएच 30 रोड पर उडऩा मोड़ पर चेन्नई से मोटर साइकिलें लोडकर बनारस जा रहा ट्राला हाइवा से टकरा गया। हादसे में ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं क्लीनर घायल हो गया। जानकारों के अनुसार हाइवा खराब होने के कारण चालक उसे सड़क के बीच में ही खड़ा करके चला गया था। उसी दौरान ट्राला वहाँ से गुजरा और हाइवा से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाया गया। वहीं पूछताछ के उपरांत हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर घायल मिले विक्रम जाटव निवासी मैनपुरी यूपी ने बताया कि वह ट्राला क्रमांक आरजे 14 जीडी 8796 का हैल्पर है। ट्राला में चेन्नई से बाइकें लोडकर बनारस जा रहा था। ट्राला को योगेश यादव उम्र 41 वर्ष निवासी इटावा यूपी चला रहा था। जैसे ही उनका वाहन एनएच 30 पर उडऩा मोड़ के पास पहुँचा सड़क के बीच में एक हाइवा खड़ा था जिसे चालक देख नहीं पाया और हाइवा से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राला के सामने का हिस्सा बुरी तरह चौपट हो गया और चालक योगेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं क्लीनर के हाथ-पैर में मामूली चोटें आई थीं। क्लीनर के बयान के आधार पर पुलिस ने हाइवा चालक की लापरवाही से हादसा होना पाए जाने पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जाँच में लापरवाही उजागर-
सिहोरा पुलिस के अनुसार हाइवा में खराबी आने के कारण चालक ने वाहन सड़क पर खड़ा किया था, लेकिन उसने वाहन के इंडीकेटर या अन्य कोई संकेतक नहीं लगाया था जिससे ट्राला चालक सड़क पर खड़े वाहन को देख नहीं पाया और हादसे का शिकार हो गया। जाँच में हाइवा चालक की लापरवाही के चलते हादसा होना बताया जा रहा है।
पनागर में भी हुआ था ऐसा हादसा-
इसी तरह का हादसा पनागर क्षेत्र में शुक्रवार को हुआ था और असम से चायपत्ती लोडकर नागपुर जा रहा ट्रक सड़क पर बिगड़े खड़े हाइवा से टकरा गया था। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे इस तरह के हादसों को रोकने के लिए हाईवे पर पेट्रोलिंग दस्ते को सक्रिय किए जाने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गये हैं।
सड़क से हटवाए गए वाहन-
सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे ने बताया कि हादसे के कारण ट्राला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और दोनों वाहन सड़क पर फँस गये थे। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर क्रेन बुलवाई और काफी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को सड़क से किनारे करवाया गया।  

 

Created On :   23 May 2021 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story