- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- अमृत महोत्सव पर घर-घर लहराया...
अमृत महोत्सव पर घर-घर लहराया तिरंगा, जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्य शासकीय ध्वजारोहण समारोह
डिजिटल डेस्क, अकोला. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लहराया। नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर विविध कार्यक्रमों में सहभाग दर्शाया। जिलाधिकारी कार्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य शासकीय समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी नीमा अरोरा के हाथों ध्वजारोह किया गया। पश्चात पुलिस बैंड दल के ताल पर राष्ट्रगीत से राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। समारोह में जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने स्वतंत्रता सैनिक, शहीदों के परिवारों के सदस्यों को भेंट देकर आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनका सत्कार किया। कार्यक्रम के दौरान बारिश हुई, लेकिन उत्साह में कमी नहीं आई। ध्वजारोहण समारोह में जिप अध्यक्ष प्रतिभा भोजने, विधायक वसंत खंडेलवाल, जिप सीईओ सौरभ कटियार, उपवन संरक्षक अर्जुना, जिप के डा. सुभाष पवार, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. मीनाक्षी गजभिये, उपविभागीय अधिकारी डा. नीलेश अपार, उपजिलाधिकारी बाबासाहब गाढवे, सदाशिव शेलार, विश्वनाथ घुगे, निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे, अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नीमा अरोरा के हाथों विविध पुरस्कारों का वितरण किया गया। महा आवास अभियान 2.0 ग्रामीण जिलास्तरीय पुरस्कारों का वितरण किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वोत्कृष्ट तहसील के तौर पर अकोट, सर्वोत्कृष्ट ग्राम पंचायत का वाकोली को प्रथम पुरस्कार दिया गया। ग्रापं मालेगांव बाजार को द्वितीय व राजुरा घाटे को तृतीय पुरस्कार दिया गया। राज्य पुरस्कृत आवास योजना के तहत सर्वोत्कृष्ट तहसील के तौर पर तेल्हारा, सर्वोत्कृष्ट ग्रापं वाकोडी को प्रथम पुरस्कार तथा ग्राप सोनोनी को द्वितीय व अडगांव बु. को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। आदर्श पटवारी 2020-21 का पुरस्कार अकोला तहसील कार्यालय के एम. एस. कदम तथा सन 2021-22 के लिए मूर्तिजापुर तहसील कार्यालय के पटवारी विशाल काटोले को दिया गया। आयुष्ममान भारत पुरस्कार के तहत रिलायन्स कैन्सर केअर अस्पताल के व्यवस्थापक डा. धवल भट व डा. दिनेश पवार के 3 हजार 890मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं राष्ट्रीय प्रज्ञाशोध परीक्षा सन 2019-20 राष्ट्रीय स्तर परीक्षा में छात्रवृत्ति के लिए चुने गए 16 छात्रों का भी जिलाधिकारी के हाथों प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया।
बुधवार को सुबह 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगीत गायन
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार 17 अगस्त को सुबह 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी शासकीय कार्यालय, सहकारी संस्था, निजी आस्थापना, पतिष्ठान, स्थानीय स्वराज्य संस्था तथा अन्य सभी महकमे शामिल हो, ऐसी अपील निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे ने की है। उपक्रम को लेकर शासन ने परिपत्रक जारी कर सूचनाएं दी है। बुधवार को सुबह 11 बजे एक ही समय सभी तरफ सामूहिक राष्ट्रगीत होगा। राष्ट्रगीत गायन के लिए जिले की सभी शाला, महावद्यालय, शैक्षिक संस्था, विश्वविद्यालय तथा सभी कार्यालयों को सूचनाएं दी गई है। जिले के सभी शासकीय, निमशासकीय कार्यालयों के प्रमुख अपने अधिनस्त सभी महकमों को सूचित करे, ऐसी अपील भी निवासी उपजिलाधिकारी ने की है।
Created On :   17 Aug 2022 5:04 PM IST