- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- एनसीसी कैडेट्स को तिरंगे बांटे
एनसीसी कैडेट्स को तिरंगे बांटे
डिजिटल डेस्क, अकोला। श्रीमती एल. आर. टी. कॉलेज ऑफ कॉमर्स, अकोला के एन.सी.सी. विभाग के कैडेटों के लिए आज़ादी का अमृत महोत्सव ‘हर घर तिरंगा" मुहिम के तहत तिरंगे का वितरण किया गया। 11 महाराष्ट्र बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बिजॉय चौधरी व लेफ्टनेंट कर्नल चंद्रप्रकाश भदोला के मार्गदर्शन में तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.जी.चापके और महाविद्यालय के एन.सी.सी. ऑफिसर कैप्टन डॉ.अनिल तिरकर के नेतृत्व में वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ.चापके ने कैडेट्स को तिरंगा देते हुए और मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारत का राष्ट्रध्वज देश की शान, गौरव तथा अभिमान होता है। इसकी अभिकल्पना महान पुरूषों द्वारा बहुत सोच समझ कर की गई है, जिसमें प्रत्येक रंग तथा चक्र देश की एकता, अखण्डता, विकास तथा खुशहाली को दर्शाता है। इसलिए तिरंगे का हमें सम्मान करना चाहिए। कैप्टेन डॉ.अनिल तिरकर ने इसका महत्त्व बताते हुए राष्ट्रध्वज से संबंधित अनेक रोचक तथ्य तथा निर्देश बताए जैसे झंडे का प्रयोग कैसे करें, कैसे न करें, और कब झंडे को झुकाया जाता है।
इन सभी का हम सबको गंभीरता से पालन करना चाहिए तथा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा"अभियान में हिस्सा लेकर अपने घर पर तिरंगा लगाना है। इस कार्यक्रम के लिए दि. बी. जी. ई. सोसायटी के अध्यक्ष एड. मोतीसिंह मोहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयकुमार तोष्णीवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र जैन, मानद सचिव पवन माहेश्वरी, सहायक सचिव इंजि.अभिजीत परांजपे और सभी कार्यकारी सदस्यों ने भी कैडेटों का आत्मविश्वास बढ़ाया।
इस कार्यक्रम के लिए कॉर्पोरल जयश्री हरसुलकर, लान्स कॉर्पोरल प्राची सदांशिव, कैडेट्स मिनल रेड्डी, प्राजक्ता नारखेडे, रेशमा गालफाडे, ईश्वरी वानखडे, वैष्णवी पांडे, साक्षी ठाकरे, कॉर्पोरल श्याम ढोरे, लान्स कॉर्पोरल शिवम देशमुख, कॅडेट सुरज सरकटे आदि की उपस्थिति रही।
Created On :   13 Aug 2022 5:29 PM IST