रक्तदान कर आदिवासी बच्ची की बचाई जान
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती एक आदिवासी सात वर्षीय मासूम को बी-पाजीटिव रक्त की अंत्यंत आवश्यकता थी उसके पिता द्वारा एक यूनिट का रक्तदान किया जा चुका था परंतु बच्ची को और रक्त की आवश्यकता थी। जिस पर इसकी जानकारी पत्रकार राकेश शर्मा को हुई तो उनके द्वारा इस संबध में समाजसेवी रामबिहारी गोस्वामी को जानकारी दी गई जिस पर उनके द्वारा इस संबध में सोशल मीडिया में संदेश प्रसारित किया गया। संदेश पढकर गहरा एनएमडीसी निवासी रश्मि त्रिपाठी मैनेजर महिला साख सहकारी समिति मर्यादित पन्ना द्वारा बिना कोई विलंब किए जिला अस्पताल पन्ना में पहुंचकर आदिवासी बच्ची को स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। रक्तदान दाता रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी बीमारी नहीं आती है और समय पर किए गए रक्त दान से आप किसी का जीवन बचा करके पुनीत कार्य करने की सहभागी बन जाते हैं। इस पुनीत कार्य में लैब टेक्नीशियन रामनाथ ओमरे, सौरभ गंगेले का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   15 July 2022 7:11 PM IST