- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- लामटा से समनापुर के बीच पटरी पर...
लामटा से समनापुर के बीच पटरी पर दौड़ा ट्रायल इंजन
डिजिटल डेस्क लामटा । शुक्रवार को लामटा से समनापुर के बीच ट्रायल इंजन पटरी पर दौड़ा। जानकारी के अनुसार यहां ब्राडगेज के लामटा समनापुर के बीच रेल ट्रेक कार्य पूर्ण होने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंजन ट्रायल लामटा बी्रज क्र. 94 से समनापुर के बीच इंजन क्र. 13609 को 100 से 105 किमी की स्पीड से ट्रायल किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा रेलवे ट्रेक व इंजन की विधिवत पूजा अर्चना की गई।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान रेलवे स्टेशन मास्टर ईश्वर कुमार बोरकर ने हरी झंडी दिखाकर इंजन को रवाना किया। लोकों पायलट विजय कुमार, सहायक एनके मीना, अधिकारियों में उदयभान सिंह, एसके मिश्रा, मृत्युंजय मोहन, विपिन शर्मा, अर्पित दुबे, प्रीतम सिंह, सहायक रहीम खान, वन.टू , गोपाल यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
जल्द होगा सीआरएस
बताया गया कि लामटा से समनापुर के बीच इंजन ट्रायल के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। उच्च अधिकारियों के द्वारा रेलवे ट्रेक का निरीक्षण कर रेलवे सेफ्टी आप कमिश्नर का निरीक्षण इस माह के मध्य में कराए जाने की संभावना हैं। जिसके बाद प्रथम दौर मे गोंदिया-बालाघाट, नैनपुर-जबलपुर के बीच माल गाडिय़ों का परिचालन शुरू हो जायेगा। जानकारी अनुसार इस रूंट पर विद्युतीकरण का काम भी लगभग पूर्णता की ओर होना कहा जा रहा हैं। कोरोना संक्रमण के बाद इस रूंट पर सवारी गाड़ी शुरू होने की संभावना बढ़ गई हैं।
Created On :   10 Oct 2020 6:09 PM IST