कोरोना के मरीजों के लिए मेडिकल बनेगा ट्रीटमेंट सेंटर

Treatment center will be made for corona patients
कोरोना के मरीजों के लिए मेडिकल बनेगा ट्रीटमेंट सेंटर
कोरोना के मरीजों के लिए मेडिकल बनेगा ट्रीटमेंट सेंटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के सभी मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होगा। वहां भर्ती अन्य मरीजों को दूसरे सरकारी व निजी अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा। कोरोना के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 बेड की आईसीयू के अलावा 1500 बेड की व्यवस्था होगी।  यह निर्णय विभागीय आयुक्त कार्यालय में पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत की विभिन्न संगठनों के साथ हुई बैठक में लिया गया। पालकमंत्री ने सोमवार को विभागीय आयुक्तालय में हुई बैठक में कहा कि कोरोना के इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में 100 बेड का स्वतंत्र अति दक्षता वार्ड बनेगा।

डेढ़ हजार बेड आरक्षित करने की भी योजना है। उधर, पालकमंत्री ने यह भी कहा कि कंपनी व निजी आस्थापना पर कार्यरत कामगारों की वेतन कटौती नहीं होनी चाहिए। आवश्यक चीजों की ब्लैक मार्केटिंग करनेवालों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर, वनराई संस्था के विश्वस्त गिरीश गांधी, विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सुरेश राठी आदि उपस्थित थे।

आवश्यक चीजों की ढुलाई करने वाले वाहनों पर रोक नहीं
पालकमंत्री डॉ. राऊत ने कहा कि जिले में 31 मार्च तक धारा 144 लागू है। इस दौरान सभी धर्मों के प्रार्थना स्थल बंद रहेंगे।  जीवनावश्यक सेवा के वाहन दौड़ सकेंगे, लेकिन इन वाहनों को परिवहन के लिए प्रशासन से प्राधिकृत (मंजूरी लेना) करना जरूरी है।  जीवनावश्यक चीजों की आपूर्ति नियमित शुरू रहेगी।  जीवनावश्यक वस्तु, दवा, खाद्यान्न लाने-ले जानेवाले वाहन दौड़ सकेंगे। पशु खाद्य , पशु अस्पताल व कृषि माल वाहन से ले जा सकेंगे। 

निजी अस्पताल करेंगे कर्मियों को प्रशिक्षित
शहर में कोरोना के उपचार के लिए एक केंद्रित व्यवस्था से संक्रमण के प्रसार को रोकने में प्रभावी तरीके से मदद मिलेगी। कोरोना से बचाव में निजी अस्पताल पूरी तरह से सहयोग करेंगे। इसके लिए निजी अस्पतालों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 40-50 वेंटिलेटर, माॅनिटरिंग सिस्टम समेत जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही निजी अस्पताल के विशेषज्ञ स्वास्थ्यकर्मियों काे प्रशिक्षित भी करेंगे।
-डॉ. आलोक उमरे, अध्यक्ष, विदर्भ हॉस्पिटल एसोसिएशन

Created On :   24 March 2020 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story