MP की बेटियों को दी जा रही पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग

Training of Paramilitary given to the daughters of MP
MP की बेटियों को दी जा रही पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग
MP की बेटियों को दी जा रही पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। मध्यप्रदेश की बेटियों को भी अब पुलिस, आर्मी और पैरा मिलेट्री की ट्रेनिंग दी जा रही हैं। इसकी शुरुआत डिंडोरी जिले से हुई है। यहां ट्रेनिंग के लिए जिले की लड़कियों को फिजीकल ट्रेनिंग देने के लिए कैम्प की शुरुआत की गई है। जहां 15 दिनों तक इन्हें पुलिस ग्राउंड पर ट्रेनिंग के साथ विविध जानकारियों से भी अवगत कराया जाएगा। जानकारी देते हुए एसडीओपी बीएस गोंटिया ने बताया कि यह ट्रेनिंग महिला सशक्तिकरण के तहत की जा रही है। जिसमें महिला सशक्तिकरण विभाग, पुलिस विभाग तथा जिला खेल विभाग की अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।

15 दिन चलने वाली ट्रेनिंग के लिए वर्तमान में जिले की 27 लड़कियों ने अपने पंजीयन कराए हैं, जिनके रहने, खाने और ठहरने की व्यवस्था विभागीय स्तर पर की गई है। बताया जाता है कि योग्यता के आधार पर इन लड़कियों का चयन आगामी परीक्षाओं में भी हो सकता है, जिन्हें इस प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।

अधिकारियों का कहना है कि जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में युवतियों को जागरूक करने के लिए लिए गए निर्णय में और भी लड़कियों के शामिल होने की संभावना है जिसकी जानकारी दी जा रही है।

Created On :   15 Sept 2017 6:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story