प्रशिक्षण प्रबंधक ने खजुराहो सांसद से की मुलाकात

Training Manager met Khajuraho MP
प्रशिक्षण प्रबंधक ने खजुराहो सांसद से की मुलाकात
टिकुरिहा प्रशिक्षण प्रबंधक ने खजुराहो सांसद से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क ,टिकुरिहा.। पन्ना जिले के अजयगढ़ ब्लॉक तथा छतरपुर जिले के राजनगर ब्लॉक के अटल भूजल योजना के प्रशिक्षण प्रबंधक रामगोपाल शर्मा तथा मास्टर ट्रेनर कमलेश उपाध्याय ने आज २२ फरवरी को खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा से खजुराहो में मुलाकात कर उन्हें उक्त दोनों विकासखण्डों में चल रहे एक दिवसीय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण को लेकर योजना के प्रमुख बिन्दुओं के बारे में चर्चा की। जिसमें अटल भूजल योजना, लक्ष्य, उद्देश्य, आवश्यकता, जल बजट, समुदाय की भागीदारी एवं जल परीक्षण, जल मापक यंत्र के बारे में ग्रामीणों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होनें बतलाया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिये जल स्वच्छता समिति एवं गांव के प्रबुद्ध लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि समाज की सहभागिता से जल संरक्षण एवं जल भरण का कार्य किया जा सके। इस पर संासद ने श्री शर्मा ने उनकी प्रशिक्षण टीम को बधाई देते हुये कहा कि आप एक बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहें। इस पानी जैसे पुनीत कार्य में सरकार आपके साथ है। इसके अलावा उन्होनें कहा कि अटल भूजल योजना मे समस्त विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें जिससे क्षेत्र को जल संकट से मुक्त किया जा सके। 

Created On :   23 Feb 2022 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story