ट्रेलर ने ऑटो को मारी टक्कर,1 की मौत, चालक समेत 3 घायल

Trailer hit auto, 1 killed, 3 injured including driver
ट्रेलर ने ऑटो को मारी टक्कर,1 की मौत, चालक समेत 3 घायल
सतना ट्रेलर ने ऑटो को मारी टक्कर,1 की मौत, चालक समेत 3 घायल


  डिजिटल डेस्क , सतना। अमदरा थाना अंतर्गत कुसेड़ी के पास टे्रलर की टक्कर लगने से ऑटो में सवार 1 यात्री की मौत हो गई, वहीं चालक समेत 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घनश्याम पुत्र स्वामीदीन कुशवाहा, निवासी खेरवासानी, ऑटो क्रमांक एमपी 19 आर- 7078 में अपने ही गांव के महेन्द्र कुशवाहा और राजकुमार कुशवाहा पुत्र मंगली 32 वर्ष के अलावा परसवारा निवासी दिनेश कुशवाहा को लेकर मंगलवार सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे मैहर के लिए रवाना हुआ था। आधे घंटे बाद ही एनएच-30 पर कुसेड़ी के पास ट्रेलर क्रमांक यूपी 50 सीटी- 9614 केे चालक मोहम्मद जफर ने लापरवाही पूर्वक ऑटो को टक्कर मार दिया, जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद जफर ने ही ऑटो से सभी घायलों को सिविल अस्पताल मैहर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देखते हुए राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। यह खबर मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और मृतक के रिश्तेदार रामस्वरूप कुशवाहा की शिकायत पर आईपीसी की धारा 304ए, 279 व 337 के तहत कायमी कर चालक को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही ट्रेलर को भी जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया गया। 

रेलिंग से टकराकर बाइक समेत नदी में गिरे युवक की मृत्यु —-
अमरपाटन थाना अंतर्गत जमुनिया के पास पुल की रेलिंग से टकराने के बाद बाइक समेत नदी में गिरे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कल्ला निवासी सनत पुत्र ओंकार प्रसाद शर्मा 34 वर्ष, मंगलवार दोपहर को जमुनिया खरीदी केन्द्र में धान बेचकर बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएम- 4805 से घर लौट रहा था, तभी लगभग 1 बजे जमुनिया मोड़ के आगे बने पुल की रेलिंग से बाइक टकरा गई और युवक समेत नदी में जा गिरी। इस हादसे में सनत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

ऑटो-बाइक की भिडं़त में 2 की हालत गंभीर —-
रामनगर थाना अंतर्गत गंजास गांव के पास बाइक और ऑटो की भिड़ंत में 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर को तकरीबन 1 बजे बाइक क्रमांक एमपी 19 एमवाई- 1833 से रामनगर की तरफ आ रहे अरूण पटेल पुत्र ज्ञानचंद 18 वर्ष, निवासी हरदुआ और अतुल दाहिया पुत्र मूरत प्रसाद 22 वर्ष, निवासी गंजास, की भिड़ंत गांव के  बाहर अंधे मोड़ पर ऑटो क्रमांक एमपी 19 आर- 0923 से हो गई, जिसमें चालक समेत 5 यात्री सवार थे। दुर्घटना में सभी को चोटें आईं, लिहाजा स्थानीय लोगों की मदद से डॉयल 100 में तैनात एएसआई विश्वनाथ रावत और चालक रामधनी वर्मा ने रामनगर अस्पताल पहुुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अरूण को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, वहीं अन्य घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। 

Created On :   19 Jan 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story