- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- ट्रैफिक कर्मचारी ने लौटाया खोया हुआ...
ट्रैफिक कर्मचारी ने लौटाया खोया हुआ पर्स, ईमानदारी की मिसाल
By - Bhaskar Hindi |26 Oct 2022 12:46 PM IST
अकोला ट्रैफिक कर्मचारी ने लौटाया खोया हुआ पर्स, ईमानदारी की मिसाल
डिजिटल डेस्क, अकोला. शहर के जठारपेठ चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक विभाग के पुलिस कांस्टेबल किशोर चंदन को 23 अक्टूबर को सड़क पर एक महिला का पर्स पड़ा मिला उस पर्स में महंगा मोबाइल फोन रखा हुआ था। जिसकी कीमत लगभग 17000 रुपए, अलावा एक सोने की नथ और कान के टॉप्स तथा मंगलसूत्र मिलाकर लगभग 50 हजार की सामग्री रखी हुई थी। कुल 67 हजार की विभिन्न चीजों के साथ यह पर्स ट्रैफिक विभाग के पुलिस कान्स्टेबल किशोर चंदन को पड़ा हुआ मिला। कान्स्टेबल चंदन ने पर्स में रखे हुए दस्तावेज एवं मोबाइल के आधार पर पर्स की मूल मालिक उमरी निवासी श्रीमती पार्वती प्रदीप वाघ को खोज निकाला और उन्हें यह पर्स वापस सौंप दिया। खोए हुए पर्स की वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी महिला ने यातायात विभाग के कर्मचारी का आभार व्यक्त किया।
Created On :   26 Oct 2022 6:06 PM IST
Next Story