रास्ते पर लगी दुकानों और सड़क पर खड़े वाहनों से हो रहा ट्रैफिक जाम

Traffic jam caused by shops on the way and vehicles parked on the road
रास्ते पर लगी दुकानों और सड़क पर खड़े वाहनों से हो रहा ट्रैफिक जाम
गोंदिया रास्ते पर लगी दुकानों और सड़क पर खड़े वाहनों से हो रहा ट्रैफिक जाम

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। दीपावली को लेकर व्यवसायियों ने दुकानों के सामने रास्तों पर सामान रखकर इसकी बिक्री शुरू कर दी है। बाजारों में खरीदारों से सड़के जाम हो रही है। सड़कों के दोनों छोर पर खड़े वाहनों से आवागमन बाधित हो रहा है। यातायात विभाग की अनदेखी के चलते वाहन चालक तथा राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते आए दिन छुटपुट घटनाएं घटित हो रही है। बाधित रास्तों की यातायात व्यवस्था सुचारु करने की मांग नागरिकों ने विभाग से की है। यहां बता दें कि, मार्केट परिसर की सड़कों पर बड़े पैमाने में नागरिकों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं रास्तों से आवागमन कर रहे नागरिकों को लुभाने दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान रास्तों पर रख दिया है। वहीं सामान खरीदी कर रहे ग्राहक सड़क के दोनों छोर पर वाहनों को खड़ा कर यातायात बाधित करते नजर आ रहे हैं। शहर के गोरेलाल चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, नेहरू चौक, सब्जी बाजार, सर्राफा लाइन आदि परिसरों में भीड़भाड़ की वजह से राहगीरों को परेशानियों से गुजरना पड़ता है। यातायात विभाग इस ओर अनदेखी कर रहा है। विभाग की मानें तो शहर के मुख्य चौराहों को छोड़कर मार्केट परिसर में यातायात व्यवस्था और भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन ने खास बंदोबस्त नहीं किया है। जिससे आए दिन रास्तों पर जाम लगा रहता है। मार्केट परिसर बाधित यातायात व्यवस्था को सुचारु करने की मांग नागरिकों ने विभाग से की है। 

Created On :   1 Nov 2021 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story