यातायात जागरूकता: नियमों का पालन कर परिवार और समाज के प्रति निभाएं जिम्मेदारी

Traffic Awareness: Follow the rules and fulfill the responsibility towards the family and society
यातायात जागरूकता: नियमों का पालन कर परिवार और समाज के प्रति निभाएं जिम्मेदारी
सतना यातायात जागरूकता: नियमों का पालन कर परिवार और समाज के प्रति निभाएं जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, सतना। यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत गुरूवार शाम को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई, जो ट्रैफिक थाने से प्रारंभ होकर सिविल लाइन तिराहा, धवारी तिराहा, कोतवाली तिराहा से स्टेशन रोड, कृष्णनगर मार्ग से सेमरिया चौक के रास्ते सर्किट हाउस चौक से गुजरकर ओवर ब्रिज पार करते हुए ट्रैफिक थाने में ही समाप्त हुई। इस रैली में सीएसपी, ट्रैफिक इंचार्ज सत्यप्रकाश मिश्रा, इंस्पेक्टर जालम सिंह, एसआई सुधांशू तिवारी, केपी मिश्रा, सूबेदार अनिमा शर्मा, अम्बरीश साहू समेत ट्रैफिक व तीनों थानों के पुलिस जवान शामिल रहे। इस दौरान पुलिस कप्तान ने कहा कि नियमों का पालन कर हम सब अपने-अपने परिवारों और समाज के प्रति निर्वहन कर सकते हैं।  
गुलाब का फूल देकर किया सम्मानित —-
इसी कड़ी में सेमरिया चौक पर वाहन चेकिंग करते हुए हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वाले जागरूक नागरिकों को पुलिस ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया, तो सभी प्रमुख चौराहों पर पम्पलेट वितरित किए गए। इसके अलावा नियमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए शहर में 2 यातायात रथ भी चलाए गए। 
92 ऑटो चालकों की नेत्र जांच —-
सेमरिया चौक पर नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर 92 ऑटो चालकों की जांच कराई गई, जिनमें से 22 को चश्मे प्रदान किए गए। सभी लोगों को ओवर लोडिंग न करने और निर्धारित स्थानों पर ही ऑटो रोककर सवारी चढ़ाने-उतारने की हिदायत दी गई।

Created On :   1 April 2022 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story