- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- रेत का अवैध परिवहन रोका तो डिप्टी...
रेत का अवैध परिवहन रोका तो डिप्टी रेंजर को धमकाकर छीन ले गए ट्रैक्टर-ट्रॉली
डिजिटल डेस्क,छतरपुर। वन परिक्षेत्र नौगांव की अलीपुरा बीट में बुधवार-गुरुवार की रात रेत माफियाओं द्वारा डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड को धमकाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली छीनने का मामला सामने आया है। डिप्टी रेंजर ने वरिष्ठ अधिकारियों और थाने में दी शिकायत में बताया कि छह आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए और उनके द्वारा जब्त किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली छीनकर ले गए। मामले की जानकारी लगने पर रात में रेंजर मौके पर पहुंचे। घटना की शिकायत अलीपुरा थाने में दर्ज कराई गई है।
क्या है मामला : वन परिक्षेत्र नौगांव के अलीपुरा सर्किल में पदस्थ डिप्टी रेंजर मुरलीधर रैकवार और बीट गार्ड रामकृपाल मिश्रा ने थाने में दिए शिकायत में बताया कि बुधवार को रात करीब 11 बजे जब वे जंगल में गश्त पर थे तो उसी दौरान महिंद्रा कंपनी के दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जंगल से रेत लेकर कच्चे रास्ते से जाते हुए मिले। उन्होंने सैय्यद बली की मजार के पास इन्हें रोका। इनमें से एक ट्रैक्टर तेजी से मौके से भाग निकला। दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को डिप्टी रेंजर रैकवार ने पकड़ लिया। उन्होंने ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली। डिप्टी रेंजर ने बताया कि इस ट्रैक्टर के चालक ने अपना नाम पप्पू शेख पिता बफाती शेख बताया। वन अमले ने वीडियोग्राफी की। कुछ देर बाद मौके पर छह आरोपी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे। इनके द्वारा डिप्टी रेंजर और वन अमले के साथ धक्का-मुक्की करके अभद्रता की गई। वे जबरन ट्रैक्टर-ट्रॉली छीनकर ले गए। रेंजर विनायक गौतम ने पंचनामा बनाया और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पीओआर काटी। इसके बाद डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड ने अलीपुरा थाने में शिकायत की। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक व छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   9 Sept 2022 1:44 PM IST