यूपी से 550 लीटर डीजल की तस्करी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 2 पकड़ाए

Tractor-trolley seized for smuggling 550 liters of diesel from UP, 2 arrested
यूपी से 550 लीटर डीजल की तस्करी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 2 पकड़ाए
सतना यूपी से 550 लीटर डीजल की तस्करी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 2 पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, सतना। डीजल-पेट्रोल के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोठी पुलिस ने यूपी से ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए डीजल की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को पकड़ लिया है। बताया गया है कि रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कोठी टीआई भूपेन्द्रमणि पांडेय ने अपनी टीम के साथ चित्रकूट रोड पर घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी, इसी दौरान मझगवां की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 19 एबी- 9238 को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रॉली में लोड प्लास्टिक के 2 ड्रम और एक जेरीकेन में 550 लीटर डीजल भरा मिला, जिसकी कीमत लगभग 48 हजार 422 रुपए थी। तब चालक रामहृदय कुशवाहा पुत्र भगवानदीन 36 वर्ष, निवासी कंचनपुर और उसके साथी रोहणी पुत्र संतोष कुशवाहा निवासी खाम्हा, थाना कोठी से डीजल की खरीदी व परिवहन के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन दोनों के पास कुछ भी नहीं मिला। आरोपियों ने उत्तरप्रदेश से कम कीमत पर डीजल खरीदने का खुलासा किया, लिहाजा ट्रैक्टर व डीजल जब्त कर आईपीसी की धारा 285 एवं 34 के साथ ईसी एक्ट की धारा 3/7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली का बाजार मूल्य 4 लाख रुपए निकाला गया।

Created On :   15 March 2022 10:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story