जहरीले रसायन से हजारों मछलियों की मौत

Toxic chemicals kill thousands of fish
जहरीले रसायन से हजारों मछलियों की मौत
देउलगांव राजा जहरीले रसायन से हजारों मछलियों की मौत

डिजिटल डेस्क, देउलगांव राजा | ग्राम सावखेड भोई मार्गपर स्थित सिडस कंपनी से निकला जहरीला रसायन आमना नदी के पाणी में घुलने से नदी की हजारो मछलियों की मृत्यु हुई। यह घटना १२ जून की सुबह उजागर हुई। बता दे कि, देउलगांव राजा परिसर में दस और ग्यारह जून के दिन धुआंधार बारिश हुई। इस बारिश के कारण ग्राम सावरखेड भोई मार्गपर स्थित एक सिडस कंपनी ने बीज धोने के लिए आमना नदी पात्र के करीब एक गड्ढे में जहरीला एसीड संग्रहित कर रखा था। किंतु, बारिश के कारण उस गड्ढे में बारीश का पानी घुसने से रसायन नदी के पानी में घुल गया । इससे हजारो मछलिया मृत हुई। दरम्यान इस मामले मे लापरवाह कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग हो रही है।

Created On :   13 Jun 2022 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story