फार्मेसी में प्रवेश के लिए होगी कड़ी टक्कर, एमएचसीईटी परीक्षा के नतीजे जारी

Tough competition for admission in pharmacy
फार्मेसी में प्रवेश के लिए होगी कड़ी टक्कर, एमएचसीईटी परीक्षा के नतीजे जारी
लक्ष्य फार्मेसी में प्रवेश के लिए होगी कड़ी टक्कर, एमएचसीईटी परीक्षा के नतीजे जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा एमएचसीईटी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष बेहतर परिणाम के चलते फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। जानकारी के अनुसार नागपुर जिले में प्रथम वर्ष में बी.फार्म की करीब 760 सीटें हैं। पूरे विभाग में यह आंकड़ा 1540 से अधिक नहीं है, लेकिन इस बार पीसीबी शाखा का परिणाम बेहतर रहा। विद्यार्थियों को 100 परसेंटाइल तक अंक मिले हैं। ऐसे में प्रवेश के लिए कट ऑफ बढ़ने का आकलन भी कॉलेजों द्वारा किया जा रहा है। बीते पांच वर्ष में प्रदेश में करीब 50 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हुए हैं, तो वहीं प्रदेश में 20 नए फार्मेसी कॉलेज भी खुले हैं। इसमें से 3 कॉलेज तो नागपुर विभाग में ही खुले हैं। वर्ष 2015-16 में प्रदेश के 367 कॉलेजों में फार्मेसी की 30771 सीटें थीं। पांच वर्ष में यह आंकड़ा काफी बढ़ा है। वर्ष 2019-20 तक कॉलेजों की संख्या 593 तक और सीटों की संख्या 35580 तक जा पहुंची है। फार्मेसी के लिए जल्द ही कैप राउंड की शुरुआत होगी। बीते पांच वर्ष की स्थिति देखें, तो चिकित्सा पाठ्यक्रकम और पैरामैडिकल पाठ्यक्रमों को छोड़ कर शेष पाठ्यक्रमों की ओर विद्यार्थियों का रुझान नहीं था। इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक में तो आधी सीटें खाली रहती देखी गई हैं, लेकिन हाल ही के वर्षों में विद्यार्थियों का रुझान फार्मेसी शाखा की ओर बढ़ा है। ऐसे में हर साल फार्मेसी के लिए सीईटी देने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। 

 

Created On :   9 Nov 2021 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story