- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- एक वर्ष में 13 मरीज बढक़र एड्स के...
एक वर्ष में 13 मरीज बढक़र एड्स के कुल मरीजों की संख्या हुई 41
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले में एचआईवी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक वर्ष में ही 13 नए मरीज सामने आए हैं। जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी में वर्ष 2020-21 में 3176 एचआईवी जांच किये गये, जिसमें से 28 पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। वहीं वर्ष 2021-22 में माह अक्टूबर 2022 तक 3462 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें से 41 की पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। संक्रमण कम करने के उद्देश्य से एड्स दिवस पर 1 दिसंबर से 15 दिनों तक जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
प्रभारी सीएमओ डॉ.वाईके पासवान ने बताया कि 15 दिसम्बर तक विश्व एड्स पखवाड़ा में 360 डिग्री अभियान टेस्ट एवं ट्रीट का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न गतिविधियां की जाएगी। जागरूकता कार्यक्रम एवं जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के आईसीटीसी में अप्रैल से सितंबर 22 तक चिन्हित सभी नये एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों के स्पाउस एवं पार्टनर्स की टेस्टिंग 85 प्रतिशत तक टीआई परियोजना एवं एलडब्ल्यूएस विहान एवं स्वेतना के स्टाफ के सहयोग से सुनिश्चित की जायेगी।
Created On :   1 Dec 2022 2:40 PM IST