नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन के लिए आज अंतिम दिन

Today is the last day for nomination in the urban body elections
नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन के लिए आज अंतिम दिन
पैराशूट उम्मीदवार के विरोध पर मचा बवाल नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन के लिए आज अंतिम दिन

डिजिटल डेस्क,शहडोल। भाजपा द्वारा शहर के कई वार्ड में पैराशूट उम्मीदवार उतारने के विरोध पर रविवार को बवाल मच गया। दरअसल नगर पालिका शहडोल के साथ ही नगर परिषद बुढ़ार और जयसिंहनगर में भाजपा के पार्षद उम्मीदवारों का टिकट फाइनल करने के लिए शहर के एक निजी होटल में कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता अंदर जा ही रहे थे, तभी शहर के कुछ नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने वार्ड में पैराशूट उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने के साथ ही वार्ड के व्यक्ति को महत्व दिए जाने की बात कही। इधर, इस बात की जानकारी कुछ दावेदारों तक पहुंची तो वे समर्थकों के साथ होटल पहुंच गए और जमकर बवाल मचाया। कहा कि पार्टी कई वार्ड में पैराशूट उम्मीदवार उतार रही है, फिर गिने चुने वार्ड में पार्टी के ही कुछ नेताओं के इशारे पर विरोध करवाया जा रहा है।

पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की टिकट काटने का षडय़ंत्र रचा जा रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी शहर के सभी 39 वार्ड में पार्षद उम्मीदवारों का टिकट फाइनल करने के लिए अब इंटरनल सर्वे करवा रही है। उम्मीदवारों को टिकट देने से पहले हर स्तर पर पड़ताल हो रही है। इसमें वार्ड में जनाधार से लेकर पार्टी के प्रति निष्ठा और व्यवहार की जानकारी सहित अन्य विषय शामिल हैं। शहडोल नगर पालिका के साथ ही बुढ़ार और जयसिंहनगर नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी भी चल रही है। नामांकन भरने के लिए 12 सितंबर को अंतिम तारीख नियत की गई है। इसके बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया 15 सितंबर तक चलेगी। इसी दिन उम्मीदवारों को चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पार्षद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार पार्टी में टिकट के लिए जोर आजमाइश करेंगे। इसके साथ ही वार्ड में मजबूत स्थिति वाले विरोधी उम्मीदवार की नाम वापसी के लिए जोड़-तोड़ से लेकर मान मनौव्वल का खेल चलेगा। 

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में टिकट पर मंथन

शहडोल के साथ ही बुढ़ार व जयसिंहनगर में टिकट पर मंथन के लिए कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटिक, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री रामखिलावन पटेल, महिला व वित्त विकास निगम अध्यक्ष अमिता चपरा, जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मराबी, जिला महामंत्री संतोष लोहानी, प्रभारी बुढ़ार ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। 

भाजपा द्वारा इन वार्डों में पैराशूट उम्मीदवार उतारने की चर्चा

भाजपा में टिकट को लेकर चल रहे घमासान के बीच कई वार्ड में कार्यकर्ता कह रहे हैं कि उन्हे वार्ड में पैराशूट उम्मीदवार मंजूर नहीं है। इस बीच पार्टी के अंदर जिन वार्डों में पैराशूट उम्मीदवार उतारने की चर्चा है, उनमें वार्ड 16 के नागरिक को वार्ड 9 से, 21 वाले को 23 से, 28 वाले को 21 से, 32 वाले को 35 से, 12 के नागरिक को 6 से वार्ड 24 के नागरिक को वार्ड 12 से संभावित टिकट शामिल हैं।

शहडोल में जमा हुए 193 नामांकन

नामांकन में 10 सितंबर तक शहडोल नगर पालिका के लिए सर्वाधिक 193 नामांकन जमा हुए। इसके साथ ही नगर परिषद बुढ़ार में 71 और जयसिंहनगर में 77 नामांकन जमा हुए। 

 

कांग्रेस प्रत्याशी भी तलाश रहे सेफ वार्ड
कांग्र्रेस पार्टी में पूर्व में पार्षद रहे कई नेता जीत के लिए सेफ वार्ड की तलाश कर रहे हैं। नामांकन भी जमा कर रहे हैं। खासबात यह है कि ऐसे उम्मीदवारों को अब जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई वार्ड में मतदाता खुलकर कह रहे हैं कि उन्हे पैराशूट उम्मीदवार मंजूर नहीं है। पार्टी ऐसे लोगों को टिकट दे जिसका वार्ड में ही निवास हो, जिससे काम के लिए दूसरे वार्ड की दौड़ नहीं लगानी पड़े।

Created On :   12 Sept 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story