- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- केसरी बांध चुनावी रण में उतरीं...
केसरी बांध चुनावी रण में उतरीं एक्ट्रेस उर्मिला, कांग्रेस से भरा पर्चा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मी दुनिया से सियासत में कदम रखने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान बॉलीवुड से जुड़े लोग भी मौजूद थे। नामांकन भरने से पहले उर्मिला मातोंडकर केसरी रंग में नजर आईं। उन्होंने अपने सिर पर केसरिया साफा बांध रखा था। उर्मिला ने कहा कि सफर बहुत लंबा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है यह सफर अच्छा होगा। इस बात का पूरा भरोसा है कि लोग सपोर्ट करेंगे। उन्हें भारी मतों से जिताएंगे। नामांकन दाखिल करने पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर काफी खुश नजर आ रही थीं। पूरी तरह चुनाव के रंग में रंगी दिखाई दीं।
उर्मिला मातोंडकर के पास 68 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है। नामांकन दाखिल करने के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को जो हलफनामा सौंपा है उसके मुताबिक मातोंडकर के पास करीब 41 करोड़ रूपए की चल और 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की अचल संपत्ति है। अभिनेत्री पर 32 लाख 65 हजार की देनदारी भी है। वहीं उर्मिला के पति मोहसिन अख्तर मीर की चल-अचल संपत्ति सिर्फ 61 लाख रुपए से कुछ ज्यादा है और उन पर करीब 19 लाख रुपए की देनदारियां हैं। हलफनामें के मुताबिक उर्मिला की चल संपत्ति 40 करोड़ 93 लाख 46 हजार 417 करोड़ रुपए है। जबकि उसने पास 27 करोड़ 34 लाख 81 हजार रूपए की अचल संपत्तियां हैं। उर्मिला के पास करीब 1 करोड़ 28 लाख रुपए के हीरे के जेवरात और 19 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के सोने के गहने और सिक्के हैं। उर्मिला अपनी एलआईसी की प्रीमियम दो करोड़ एक लाख रुपए सालाना भरतीं हैं। इसके अलावा उन्होंने 36 करोड़ रुपए से ज्यादा शेयर्स और बॉन्ड्स में निवेश कर रखे हैं। उर्मिला के पास मर्सिडीज कार है जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपए है इसके अलावा एक आई20 एक्टिव मैग्ना कार भी है जिसकी कीमत 7 लाख रुपए से ज्यादा है। उनके पति के पास 16 लाख रुपए की टाटा स्टार्म कार और रायल इनफील्ड मोटर साइकल है। हलफनामें के मुताबिक उर्मिला को कोई पैतृक संपत्ति नहीं मिली है और सारी संपत्तियां उन्होंने अपने पैसों से खरीदी हैं।
Created On :   8 April 2019 8:28 PM IST