मतदाताओं को लुभाने 5 पिंक मतदान केंद 10 आदर्श व एक सुगम मतदान केंद्र बनाया 

To entice voters, 5 Pink polling centers, 10 Adarsh and an accessible polling station was created
मतदाताओं को लुभाने 5 पिंक मतदान केंद 10 आदर्श व एक सुगम मतदान केंद्र बनाया 
मतदाताओं को लुभाने 5 पिंक मतदान केंद 10 आदर्श व एक सुगम मतदान केंद्र बनाया 

डिजिटल डेस्क बड़ामलहरा । बड़ामलहरा उप चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदान करने आने वाले मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बड़ामलहरा उप चुनाव के लिए पांच पिंक मतदान केंद्र, 10 आदर्श और 1 सुगम मतदान केंद्र बनाया गया है। इन मतदान केंद्रों में मतदाताओं को घर जैसा अनुभव मिलेगा। मतदान करने आने वाले मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा, ताकि उन्हें अहसास हो सके कि मतदान करना क्यों आवश्यक है।
पिंक बूथ में महिला कर्मचारी होंगी तैनात
बड़ामलहरा शहरी क्षेत्र में पांच पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इन पांचों मतदान केंद्रों में सभी महिला कर्मचारी तैनात की जाएंगी। वहीं इन मतदान केंद्र को गुलाबी कलर से रंगा गया है। ताकि लोगों को बेहतर अहसास हो सके। पिंक मतदान केंद्र में तैनात होने वाली महिलाएं गुलाबी रंग की ड्रेस में रहेंगी।
आर्दश केंद्र में वोटरों का होगा स्वागत
एसडीएम नाथूराम सिंह  ने बताया कि वैसे तो सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन पिंक, आदर्श और सुगम मतदान केद्रों में मतदाताओं के लिए खास सुविधाएं रखी गई है। यहां बने दस आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का स्वागत फूलों से किया जाएगा।
317 बूथ पर होगा मतदान
तीन नवंबर को हाने वाले मतदान के लिए 317 मतदान केंद्र बनाए गए हंै। इन सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक होकर मताधिकार का उपयोग कर सकें। कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से मतदान में शामिल होने की अपील की है।
सेल्फी प्वाइंट होंगे आकर्षण का केंद्र
पिंक, आदर्श व सुगम मतदान केंद्रों में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जो युवा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हंै। मतदान करने के बाद कोई भी मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर जाकर अपनी फोटो खींचकर अपने मतदान करने की यादें अपने साथ रख सकता है।
 

Created On :   2 Nov 2020 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story