नागपुर-शिर्डी समृद्धि महामार्ग पर हादसे टालने आरटीओ ने कसी कमर, चालकों को समझाया
By - Bhaskar Hindi |21 April 2023 7:04 PM IST
वाशिम नागपुर-शिर्डी समृद्धि महामार्ग पर हादसे टालने आरटीओ ने कसी कमर, चालकों को समझाया
डिजिटल डेस्क, वाशिम. हिंदु हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे नागपुर-शिर्डी समृद्धि महामार्ग पर वाहन चालकों की गलतियों से हादसों की तादाद देखते हुए उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय पथक ने 32 वाहन चालकों को समझाईश दी । एक वाहन को टायर खराब होने से रोका गया, तो 2 वाहनाें पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, 3 वाहनाें द्वारा लेन अनुशासन का पालन न करने, 3 वाहनाें द्वारा तय गति से अधिक रफ्तार से वाहन दौड़ाने और 5 वाहनाें द्वारा लेन कटींग करने पर चालकों को समझाईश दी गई । अधिकारी ज्ञानेश्वर हिरडे के मार्गदर्शन में सहायक मोटर वाहन निरीक्षक श्रेयस सरागे व ममता इंगोले ने वाहन चालकों को समझाया।
Created On :   21 April 2023 7:03 PM IST
Next Story