बेहतर भविष्य को लेकर छात्र-छात्राओं को दिए टिप्स

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
लांजी बेहतर भविष्य को लेकर छात्र-छात्राओं को दिए टिप्स


डिजिटल डेस्क, लांजी। स्कूली छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु मार्गदर्शन देने व आने वाले कल को सुनहरा बनाने शासकीय हाईस्कूल सावरी खुर्द में सहायक कमांडेंट द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया गया। केन्द्रीय रिजर्व बल 123 बटालियन के सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ  डीबी कुम्भार ने विद्यार्थियों को प्राथमिक और उच्च शिक्षा के विषयों का चुनाव कर भविष्य की दिशा तय करने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। इस दौरान कक्षा नवमी व दसवीं के विद्यार्थी उपस्थिति रहे। बता दें कि वे बालाघाट से लौट रहे थे, तभी स्कूली बच्चों से मिलने का मन किया और बच्चों से मुलाकात कर ली। उन्होंने विद्यार्थियों से मिलकर खुशी जाहिर की। श्री कुम्भार से छात्र -छात्राओं के द्वारा अपने आगे के अध्ययन व कैसे अपना भविष्य बनाये क्या कर अपना केरियर बनाए उससे जुड़े सवालों का जवाब दिया। इस दौरान प्राचार्य सी. एल. विजयवंशी, टीसी पांचे, एमके मड़ामे, बीआर कोठारे, एस. एन. दहीकर, मुलचंद घोरमारे व श्रीमती ललिता धारणे के अलावा अन्य शाला परिवार उपस्थित रहा।
मार्गदर्शन, लगन व परिश्रम जरूरी
श्री कुम्भार ने चर्चा के दौरान विद्यार्थियों से कहा कि भविष्य की योजना बनाकर विषयों का स्वयं चयन करना चाहिए। शिक्षा में कठिन परिश्रम करें और सबको साथ लेकर चलें। संसाधनों के अभाव में भी बेहतर करने की जिद रखें। आप पढ़ाई कर रहे हैं तो लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करें। आपने कहां कि यही उम्र है आधार तैयार करने का जिसका आधार अच्छा हो वह कभी धराशाही नहीं हो सकता। जब आप अपना लक्ष्य बनाकर विषयों का चयन करेंगे तभी उच्च शिक्षा की पढ़ाई में आगे बढ़ेंगे। अपने माता- पिता की सेवा करें, सच बोलें, खूब पढ़ें और आपके अंदर देश भक्ति की भावना भरी हो, इन सभी विषयों का बच्चों में पूरी तरह चेतना का संचार होना चाहिए। आपने पढ़ाई के तरीके, मोबाइल और गैजेट्स के फायदे, नुकसान, खेलकूद, कैरियर के विविध क्षेत्र, कैरियर चयन के मापदंड कैसे बनाए, नए अवसर, खुद को पहचानने, अन्य गतिविधियों पर जानकारी दी।

Created On :   27 Aug 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story