टिप्पर चालक की दादागिरी, एसीएफ के साथ धक्कामुक्की 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
होगी कार्रवाई टिप्पर चालक की दादागिरी, एसीएफ के साथ धक्कामुक्की 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। नागझिरा व्याघ्र संरक्षित क्षेत्र से शाम 6 बजे के बाद बड़े वाहनों पर आवागमन के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद टिप्पर चालक ने इस क्षेत्र से टिप्पर ले जाने पर उसे फटकारने पर टिप्पर चालक सहित चार लोगों ने मिलकर नागझिरा अभयारण्य के सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के साथ धक्कामुक्की कर शासकीय काम में बाधा डाली। यह घटना 31 दिसंबर की रात 11.32 के दौरान न्यू नागझिरा अभ्यारण्य के सर्रा के वन्यजीव जांच नाके पर घटी। जिसकी शिकायत फॉरेस्ट कॉलोनी साकोली निवासी एसीएफ प्रभाकर सदाशिव आत्राम(58) ने 1 जनवरी को तिरोड़ा पुलिस थाने में दर्ज करायी है। शिकायत के आधार पर तिरोड़ा पुलिस ने िटप्पर चालक सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संदर्भ में तिरोड़ा पुलिस ने रविवार, 2 जनवरी को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता प्रभाकर सदाशिव आत्राम यह न्यू नागझिरा अभ्यारण्य में सहायक वन संरक्षक पद पर कार्यरत है। 31 दिसंबर को वे सर्रा में स्थित वन्यजीव जांच नाके पर तैनात थे। इसी दौरान टिप्पर क्र. एमएच-35/एजे-2111 के चालक ने नागझिरा व्याघ्र संरक्षित क्षेत्र से शाम 6 बजे के बाद बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इस क्षेत्र से ले जा रहा था।  जिसे नाके पर रोकने पर उसनेे अधिकारी के साथ विवाद शुरू किया तथा मोबाइल से संपर्क कर अपने टिप्पर मालिक तथा अन्य व्यक्तियों को घटनास्थल पर बुलाया। जिसके बाद टिप्पर चालक सहित चार आरोपियों ने मिलकर अधिकारी के साथ धक्कामुक्की कर शासकीय काम में बाधा डाली तथा धमकी दी। इस मामले में तिरोड़ा पुलिस ने टिप्पर चालक सहित 4 आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सोनवाने कर रहे हैं।

 

Created On :   3 Jan 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story