टिकारिया पुलिस व राजस्व विभाग ने की कार्यवाही, करीब 25 लाख का सामान किया जब्त।

रसोई गैस की कालाबाजारी का हाईप्रोफाइल मामला टिकारिया पुलिस व राजस्व विभाग ने की कार्यवाही, करीब 25 लाख का सामान किया जब्त।

डिजीटल डेस्क, मंडला। जुगाड़ वाली हाईटेक तकनीक से मंडला जिले के नारायण गंज क्षेत्र में एलपीजी का अवैध कारोबार का खुलासा टिकारिया पुलिस ने किया है। आरोपी एलपीजी (रसोई गैस) रिफिलिंग किट से चोरी कर एलपीजी कैप्सूल टैंकर में भरते थे, और पन्द्रह दिनो में टैंकर को अन्य जिलो के लिए रवाना कर देते थे। रसोई गैस की कालाबाजारी का यह हाईप्रोफाइल मामला है। मुख्य आरोपी व टैंकर चालक फरार है, टिकारिया पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज कर करीब 25 लाख का सामान जब्त किया। मामले में जांच की कार्यवाही जारी है। 

बताया गया है, कि टिकारिया थाना क्षेत्र के गांव कूम्हा में मुबारक अली के घर में पुलिस को सूचना मिली कि यहां अवैध तरीके से टैंकर में एलपीजी रिफिलिंग की जाती है। टीआई टिकारिया माधवसिंह ठाकुर एवं तहसीलदार नारायणगंज शांतिलाल विश्नोई की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा। यहां मुबारक अली के घर के सामने आंगन में अनाधिकृत रूप से छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 41 एलए 0201 में एलपीजी गैस रिफिलिंग किट के साथ 800 किग्रा की गैस टंकी भी लगी थी। इसी के साथ अशोक लीलैंड कंपनी का ट्रेलर गैस कैप्सूल टैंक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 6415 अवैध रूप से एलपीजी भरा हुआ खड़ा था। घर की तलाशी लेने पर 8 नग एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंण्डर बरामद हुए।

चोरी कर भरते थे टैंकर - 

एलपीजी रिफिलिंग किट लगे वाहन क्रमांक एमपी 41 एलए 0201 के प्रदीप साहू जो स्वंय भोपाल निवासी बता रहा है। वर्तमान में मुबारक अली के घर में रूका था। उसके द्वारा अनाधिकृत निर्मित एलपीजी रिफिलिंग किट का इस्तेमाल कर मनेरी से रायपुर हाइवे पर चलने वाले गैस टैंकर से एलपीजी निकाली जाती थी, और खड़े टैंकर में भरा जाता था। यह कैप्सूल टैंकर को भरने में आरोपियो को करीब पन्द्रंह दिन का समय लगता था। इसके बाद टैंकर को अन्य जिलो के लिए रवाना कर दिया जाता रहा। यह खेल लंबे समय से किया जा रहा था।

मुख्य आरोपी टैंकर चालक फरार -

टिकारिया पुलिस ने एलपीजी रिफिलिंग किट मय वाहन मालिक प्रदीप साहू और मुबारक अली पर अपराध क्रमांक 37/2022 धारा 285,34 भादविए 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का कायम किया। मुबारक अली और कैप्सूल टैंकर का चालक फरार है। दोनो के पकड़े जाने के बाद खुलासा होगा कि अवैध रूप से भरे जाने वाले टेंकर की एलपीजी की सप्लाई कहां होती रही है। इस हाई प्रोफाइल एलपीजी चोरी के मामले में बड़ा नेटवर्क का हाथ है। पुलिस के द्वारा कैप्सूल टेंकर के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। इसके साथ रिफिलिंग किट लगे वाहन से हाइवे से गुजरने वाले एलपीजी टेंकर जिनसे गैस निकाली जाती थी उनका भी पता लगाया जा रहा है।

करीब 25 लाख के सामान की जब्ती -

कार्यवाही में एक एलपीजी रिफिलिंग किट मय वाहन एमपी 41 एलए 0201 कीमत 800000 रूपये, एक अशोक लीलेंड कंपनी का ट्रेलर गैस कैप्सूल टैंक लगा हुआ एमपी 09 एचएफ 6415 जिसमें करीबन 2-3 टन अवैध एलपीजी से भरी हुई। कुल कीमती 17,00,000 रूपये 8 नग एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेण्डर कीमत 15,200 रूपये। कुल कीमती 25,15,200 रूपये जब्त किये गए। कार्यवाही में राजस्व विभाग के शांति लाल विश्नोई, निरीक्षक माधवसिंह ठाकुर, उप निरीक्षक प्रीति वर्मा, प्रआर मनोज सेन, आर प्रदीप कुन्जाम, आर देवेन्द्र धुर्वे, आर प्रशांत बघेल, आर रंजीत मरठे, आर अनूपचंद शमिल रहे।
 

Created On :   6 April 2022 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story