गांव में बाघ का डेरा, मवेशी को बनाया शिकार, दहशत में ग्रामीण

Tigers camp in the village, cattle were hunted, villagers in panic
गांव में बाघ का डेरा, मवेशी को बनाया शिकार, दहशत में ग्रामीण
परसवाड़ा के वनग्राम मुनुटोला में नर बाघ का आतंक, वन अमला की पेट्रोलिंग जारी, कैमरे में कैद हुई बाघ की मूवमेंट गांव में बाघ का डेरा, मवेशी को बनाया शिकार, दहशत में ग्रामीण

डिजिटल डेस्क बालाघाट/परसवाड़ा। लामता परिक्षेत्र उकवा अंतर्गत आने वाले वनग्राम मुनू टोला के ग्रामीण इन दिनों दहशत में हैं। वजह है इलाके में चार दिन से जारी बाघ का मूवमेंट। एक दिन पहले बाघ ने दो मवेशियों का एक-साथ ग्राम के पास ही शिकार किया है। ग्रामीणों में दहशत इतनी है कि उन्होंने अपने खेती कार्य बंद कर दिया है। लोग खतरे से बचने अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं। वन विभाग द्वारा लगातार लोगों को घटनास्थल की ओर न जाने की समझाइश दी जा रही है। वन अमला क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग भी कर रहा है। बताया गया कि जिस स्थान में बाघ ने ग्रामीणों के पालतू मवेशी को शिकार बनाया, वहां बीते तीन-चार दिनों से बाघ की आमद देखी जा रही है। शिकार के बाद बाघ का उस इलाके को अब तक ना छोडऩा ग्रामीणों के साथ वन विभाग के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।
गौरतलब हो कि परसवाड़ा मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर मुनू टोला में बाघ ने गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर दो मवेशी को अपना शिकार बनाया है। वन अमले द्वारा घटना स्थल पर शेर की लोकेशन ट्रेस करने कैमरा लगाया गया है। जिसके बाद दूसरे दिन कैमरे पर शेर की तस्वीरें कैद हो गई। जानकारी अनुसार, शिकार वयस्क नर बाघ ने किया है। वह लगातार चार दिनों से ग्राम के आसपास लम्बी घासों में छुपकर मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है।
मुआवजा दिलाने बनाया प्रकरण
पूरे मामले पर वन विकास निगम प्रोजेक्ट लामता परिक्षेत्र उकवा के प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी रवि गेडाम का कहना रहा कि वन्य प्राणी शेर ने पिछले चार दिनों से ग्राम मुनू टोला के किनारे डेरा डाला हुआ है। जिसने ग्राम के ही दो पालतू मवेशियों को अपना शिकार बनाया है। डर की कोई बात नहीं है। विभागीय अमला इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रहा है। शासन के निर्देशानुसार मवेशी मालिकों को मुआवजा शीघ्र ही दिलवाया जाएगा। जिसके लिए उनके द्वारा प्रकरण तैयार कर लिया गया है।
अमले में ये मौजूद
बाघ के मवेशी पर हमले के बाद क्षेत्र में सहायक परीक्षेत्र अधिकारी राकेश मेश्राम, एसके गुप्ता सहायक परिक्षेत्र अधिकारी उकवा, रंजीत बैगा वनरक्षक, ओजेलाल टेकाम वनरक्षक, ओंकार वरकड़े सुरक्षा श्रमिक, घनश्याम वरकडे सुरक्षा श्रमिक, पुरुषोत्तम राहंगडाले सहित विभागीय अमला मौजूद है।
इनका कहना है
क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी को देखते हुए पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। विभागीय अमला लगातार चौकसी बनाए हुए हैं। शिकार किए गए पालतू मवेशियों का दाह संस्कार किया गया, साथ ही पंचनामा कार्रवाई करते हुए मवेशी मालिक को मुआवजा दिलाया जाएगा।
रवि गेडाम,वन परिक्षेत्र अधिकारी, लामताप्रोजेक्ट उकवा

Created On :   8 Nov 2021 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story