सड़क पर स्वछंद विचरण कर रहा था बाघ का कुनबा - लाँकडाउन का एक असर ये भी

Tiger was wandering freely on the road - this is also an effect of lockdown
सड़क पर स्वछंद विचरण कर रहा था बाघ का कुनबा - लाँकडाउन का एक असर ये भी
सड़क पर स्वछंद विचरण कर रहा था बाघ का कुनबा - लाँकडाउन का एक असर ये भी

डिजिटल डेस्क बालाघाट । लाँकडाउन का एक उजला पक्ष भी सामने आ रहा है । वाहनों की आवाजाही बंद होने से सडकों पर वन्य प्राणी स्वछंद विचरण कर रहे हैं । ऐंसा ही दृश्य बीती शाम मप्र व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र गढ़ी पटवा में देखा गया । यहां बैहर - गढ़ी मार्ग पर चार बाघों के कुनबे को सड़क पर विचरण करते देखा गया । इस मनोहारी दृश्य का वीडियो भी बनाया गया जो तेजी से वायरल हो रहा है । यह क्षेत्र बालाघाट से 90 किमी . दूर है और यहां छत्तीसगढ़ सिर्फ 30 किमी. रह जाता है । क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आता है । 
इस संबंध में बताया गया है कि कोरोना लॉक डाउन के बीच भी दुरस्थ वन क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण कर  लौट रही बालाघाट बैहर की स्वास्थ्य कर्मचारियों की  एक टीम का सड़क पर बाघों के 1 झुंड से सामना हो गया। घटना पिछली शाम साढ़े पांच बजे की है जब दुरस्थ ग्राम पटवा में बच्चों का टीकाकरण करके स्वास्थ्य अमले की टीम वापस कार से सुपखार के जंगल से लौट रहे थे । कार में सवार सेक्टर सुपरवाइजर विनोद बंधया , ए एन एम प्रीति जंघेला,बिंदु बर्मन, मधु शिवा समेत अन्य स्वस्थ कर्मचारियों की टीम मौजूद थी जिनके द्वारा बाघ का सामना होते ही बड़े ही सूझबूझ और विवेक से काम लेते हुए गाड़ी का कांच बंद कर अपना बचाव किया । कर्मचारियों के अनुसार उनकी टीम बाघो के झुंड के बेहद करीब थी और कुछ देर के बाद उनको घूरने के बाद बाघ अंतत: सड़क से हटकर चले गए।

Created On :   16 April 2020 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story