झाडिय़ों से निकलकर टाइगर ने मारा झपट्टा, युवक घायल

Tiger swooped after coming out of the bushes, youth injured
झाडिय़ों से निकलकर टाइगर ने मारा झपट्टा, युवक घायल
बस्ती के पास पहुंचा बाघ झाडिय़ों से निकलकर टाइगर ने मारा झपट्टा, युवक घायल

डिजिटल डेस्क बरही/ कटनी। वन परिक्षेत्र बरही के सुतरी गांव में बाघ के हमले में एक युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे की है। बताया गया है कि मंगलवार को  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे सुतरी में समीप बाघ बस्ती के समीप पहुंच गया। यहां बाघ उत्तमसिंह रघुवंशी के घर के पीछे खेत की झाडिय़ों में छिपा था। उत्तमसिंह ने झाडियों में बाघ के छिपे होने की जानकारी ग्रामीणों एवं वन विभाग को दी। जिससे उत्तम सिंह के घर के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर फारेस्ट गार्ड अनुराग विश्वकर्मा भी पहुंचे। जब वह बाघ की लोकेशन देख रहे थे। शोरगुल सुऩकर बाघ झाडियों से निकला और भीड़ में झपट्टा मार दिया। बाघ के झपट््टा मारते ही भीड़ तितर-बितर हो गई लेकिन तमाशबीनों में शामिल मोहनिया निवासी सुनील सिंह पिता विजय सिंह (30) बाघ की जद में आ गया। बाघ के हमले मेें  उसके गले, हाथ एवं पेट में गंभीर चोटें आईं। भीड़ का शोरगुल सुनकर बाघ जंगल की ओर भाग गया। बताया गया है कि सुनील सिंह सुतरी के क्रेशर के डम्पर का ड्राइवर है और भीड़ देखकर डम्पर किनारे खड़ा कर बाघ देखने पहुंच गया था। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही पहुंचाया गया। वहीं बाघ के हमले की जानकारी मिलते ही रेंजर डॉ.गौरव सक्सेना, डिप्टी रेंजर रामयश मिश्रा, पंकज चतुर्वेदी सुतरी पहुंचे और ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की समझाइश दी।
पहली बार बस्ती के नजदीक पहुंचा बाघ-
ग्राम पंचायत सुतरी के रोजगार सहायक पुष्पराजसिंह पटेल के अनुसार उनकी जानकारी में बाघ पहली बार बस्ती के नजदीक पहुंचा। जिस स्थान में बाघ देखा गया था वह मुख्य बस्ती से दो मीटर दूर हैं। वहां पर केवल चार-पांच घर बने हैं। जबकि जंगल में पहले भी बाघ का मूवमेंट था।
 

Created On :   5 Oct 2021 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story