- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बाघ की दहशत: खेतों में काम करने...
बाघ की दहशत: खेतों में काम करने नहीं जा रहे किसान, अधिकारियों से गुहार दिन में दी जाए बिजली
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। बाघ के लगातार मूवमेंट से अब जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। जिन क्षेत्रों में बाघ का मूवमेेंट बना हुआ है, वहां के किसानों ने डर के मारे रात में खेतों में जाने से मना कर दिया है। लगातार बनी हुई बाघ की दहशत का असर यह हुआ कि शुक्रवार को इस क्षेत्र के किसानों ने वन विभाग और विद्युत कंपनी के अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या रखी। यहां ग्रामीणों ने बाघ के मूवमेंट के कारण सिंचाई के लिए दिन में बिजली सप्लाई करने की मांग रखी। चौरई क्षेत्र से लगे हुए देवरी के बाद अब मोरखा के कुरचाढाना गांव के पास बाघ नजर आ रहा है। ऐसे में किसान रबी फसल में पानी नहीं दे पा रहे हैं। इस मामले में किसानों ने शुक्रवार को चौरई आकर वन और विद्युत कंपनी के अधिकारियों से इस बात की शिकायत की है।
किसानों ने यह रखी मांग
मोरखा के कुरचाढाना गांव के किसानों ने बताया कि बाघ की लोकेशन उनके गांव के आसपास है। इसके बाद भी वन विभाग गंभीर नहीं है। डर के कारण वे रात को फसल में पानी की बगाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में बिजली आपूर्ति का समय बदलना होगा। इस मामले में वन अमले ने बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर समय बदलने की मांग भी की है।
इधर बाघ की लोकेशन नहीं, हटाएंगे बैल का शव
भांडखापा के पास डूंडासिवनी में पिछले दिनों बाघ ने बैल का शिकार किया था। इसके बाद वन विभाग ने बाघ के मूवमेंट के लिए कैमरे लगाए रखे हैं। हालांकि दो दिन बाद भी बाघ का मूवमेंट नहीं होने के कारण अब बैल के शव को हटाया जाएगा।
तीन बाघों की मौजूदगी
पेंच पार्क से लगे चौरई वन परिक्षेत्र के जंगलों में अब 3 बाघों की मौजूदगी है। ग्रेटिया में बीते 4 महीनों से बाघ की मौजूदगी है। इसके अलावा देवरी से कुरचाढाना के बीच नर बाघ 2 बार सामने आ चुका है।
Created On :   13 Nov 2021 5:53 PM IST