पेंच में आपसी संघर्ष में बाघ की मौत

Tiger dies in mutual conflict in Pench
पेंच में आपसी संघर्ष में बाघ की मौत
सिवनी पेंच में आपसी संघर्ष में बाघ की मौत

डिजिटल डेस्क, सिवनीपेंच टाइगर रिजर्व के सेंचुरी इलाके में मंगलवार की सुबह बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पेंच का अमला और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचा। प्रारंभिक जांच में पता लगा कि आपसी संघर्ष से बाघ की मौत हुई है। बाघ की उम्र करीब १२ साल थी। शव का पीएम कराकर बिसरा फारेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है

शरीर में मिले चोट के निशान
पेंच के सेंचुरी इलाके के कंपार्टमेंट नंबर 623 में गश्ती दल को बाघ का शव नजर आया। टीम ने जांच की तो पता लगा कि गले, पैर और अन्य हिस्से में चोट के निशान मिले। यहां तक की अगले हिस्से के दाएं पैर में फ्रेक्चर पाया गया। हालांकि दांत, नाखून, पंजे और मूंछ के बाल सुरक्षित थे।
चार दिन पहले हुआ था संघर्ष
पेंच के फील्ड डायरेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि चार दिन पहल दो बाघों में आपसी संघर्ष हुआ था। संभवत: इसी लड़ाई में बाघ घायल हुआ था  और अधिक चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। शव ४८ घंटे पुराना बताया जा रहा है। आसपास भी दूसरे बाघ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले हैं। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले पेंच में एक साल के मादा शावक का शव मिला था। उसे भी किसी बाघ ने आपसी संघर्ष के दौरान मार डाला था।

Created On :   9 March 2022 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story