कईयों की कट सकती है टिकट, सक्षम उम्मीदवारों को ही उम्मीदवारी मिलने के संकेत

Tickets may be cut for many, only capable candidates are indicated to get candidature
कईयों की कट सकती है टिकट, सक्षम उम्मीदवारों को ही उम्मीदवारी मिलने के संकेत
जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव कईयों की कट सकती है टिकट, सक्षम उम्मीदवारों को ही उम्मीदवारी मिलने के संकेत

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के लिए आगामी 21 दिसंबर को मतदान तथा 22 दिसंबर को मतगणना होनेवाली है। घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत 1 से 7 दिसंबर तक जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया होगी। बता देें कि गोंदिया जिला परिषद की 53 व पंचायत समिति के 106 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव की घोषणा होते ही जिले में राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होकर इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मंगवाए जा रहे है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पहले ही चुनावी तैयारी शुरू कर दी थी। वहीं इच्छुक उम्मीदवारों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क तेज कर दिया है। इस बीच अनेक स्थानों पर राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों में नाराजी देखी जा रही है। बरसों से पार्टी के लिए मेहनत करने के बाद भी ऐन समय पर टिकट काटे जाने से अनेक इच्छुक उम्मीदवार नाराज है। ऐसे में "जो करेगा खर्चा, उसी की होगी चर्चा" यह कहावत पूरी तरह सार्थक होने की प्रबल संभावना जताई जा रही हैं। कहा जा रहा है जो उम्मीदवार आर्थिक रूप से सक्षम होगा उसी उम्मीदवार को पार्टी टिकट देने के मुड़ में हंै। चाहे वह जिप व पंस क्षेत्र के बाहर का क्यों न हो। ऐसे में कुछ पार्टियों के कार्यकर्ताओं में गुटबाजी भी देखी जा रही है, तो कहीं नाराज इच्छुक उम्मीदवार तथा गुटबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं से पार्टी को नुकसान न पहुंचे का डर राजनेताओं को सताने लगा है। 

निर्दलीय रूप से चुनकर आने वाले विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा चाबी संगठन तैयार किया गया है। चाबी संगठन भी अब गोंदिया तहसील के सभी जिप व पंस चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के लिए तत्पर हो गया है। इस संगठन के उम्मीदवार किस पार्टी को अधिक नुकसान पहुंचाते है यह मतगणना के दिन ही पता चल सकेगा। दावा किया जा रहा है कि चाबी संगठना जिप व पंस की सत्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।  

इस तरह है चुनाव कार्यक्रम 

1 से 7 दिसंबर तक नामांकन पत्र स्वीकारे जाएंगे। 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा उम्मीदवारों की सूची प्रसिद्ध होगी। 10 दिसंबर को आपत्ति ले सकेंगे। जिसके बाद 13 दिसंबर को आपत्ति व अपील पर सुनवाई होगी तथा उम्मीदवारी आवेदन वापस ले सकेंगे। इसी दिन 13 दिसंबर को चुनाव चिह्न का वितरण होगा। 21 दिसंबर को मतदान व 22 दिसंबर को मतगणना होगी तथा 28 दिसंबर को विजेता उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे।

Created On :   1 Dec 2021 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story