- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- झारखंड से महिला का अपहरण कर मुंबई...
झारखंड से महिला का अपहरण कर मुंबई ले जा रहे थे तीन युवक
डिजिटल डेस्क जबलपुर। झारखंड के साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र से मंगलवार की सुबह एक महिला का तीन युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। ऐसी सूचना झारखंड पुलिस ने जबलपुर जीआरपी को देते हुए इस बात की संभावना भी जाहिर की कि उसे भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से ले जाया जा सकता है जो जबलपुर होते हुए मुंबई की ओर जाती है। इस आशय की सूचना जीआरपी कंट्रोल रूम से इस रूट के सभी थाना क्षेत्रों को भेजी गई। सूचना पर तत्काल अलर्ट होते ही जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने जीआरपी पेट्रोलिंग गार्ड को सर्चिंग आदेश जारी किए। नतीजा यह रहा कि जबलपुर पहुुँचने से पूर्व ही उक्त तीनों आरोपियों सहित युवती को भी पकड़कर जबलपुर स्टेशन में उतार लिया गया।
इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि झारखंड के राधानगर थाना क्षेत्र निवासी एक 24 वर्षीय महिला के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है, उक्त महिला की एक 5-6 माह की बच्ची भी है। उक्त रिपोर्ट महिला के पति के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें तीन आरोपी 22 वर्षीय तनवीर शेख, जियाउल शेख 39 वर्ष और मोहम्मद वसीम 30 वर्ष के शामिल होना बताया गया।
पेट्रोलिंग गार्ड को देख सहमे आरोपी-
थाना प्रभारी श्री नेमा ने बताया कि झारखंड पुलिस की सूचना पर उक्त ट्रेन में जीआरपी की पेट्रोलिंग गार्ड को बताया गया। जिस पर रात करीब 1.13 बजे जीआरपी गार्ड नारायण मिश्रा व सुनील रघुवंशी जब एस-9 कोच में सभी यात्रियों की जाँच कर रहे थे तभी कोच के बीच में एक बर्थ में बैठे तीन युवक कुछ सहमे से नजर आए, जब उनसे पूछताछ की गई तो सूचना के अनुसार तीनों वही आरोपी निकले और उनके साथ उक्त महिला भी मिली। गार्ड द्वारा आरोपियों के मिलने की सूचना जीआरपी थाना को देते हुए जबलपुर स्टेशन पहुँचते ही उन्हें उतार लिया गया।
झारखंड पुलिस को दी सूचना-
थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि तीनों आरोपियों के साथ अपहरित महिला के मिलने की सूचना बुधवार की सुबह राधानगर थाना प्रभारी को दी गई, जिसके बाद सब इंस्पेक्टर प्रियेश झा के साथ एक टीम सुबह ही झारखंड से रवाना होकर रात करीब सवा दो बजे जबलपुर पहुँची। महिला व आरोपियों को उनके सुपुर्द किया जा रहा है।
धर्मसेना का आरोप : बेचने ले जा रहे थे मुंबई-
धर्मसेना और बजरंग दल के योगेश अग्रवाल, लता सिंग ठाकुर, नीरज राजपूत, दीपू शुक्ला सहित अन्य ने जीआरपी पहुँचकर यह संभावना व्यक्त की है कि ये तीनों युवक महिला को बेचने मुंबई ले जा रहे थे, इनसे कड़ी पूछताछ की जाना चाहिए। सभी पदाधिकारियों ने जीआरपी की कार्रवाई की सराहना भी की है।
Created On :   26 May 2021 10:38 PM IST