तीन हजार का इनामी कियोस्क संचालक गिरफ्तार

Three thousand kiosk operator arrested
 तीन हजार का इनामी कियोस्क संचालक गिरफ्तार
 तीन हजार का इनामी कियोस्क संचालक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क चुरहट। तीन हजार का इनामी फ्रॉड कियोस्क संचालक चुरहट पुलिस के गिरफ्त में आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेश कुमार पटेल पिता शिव मूरत पटेल उम्र 24 साल ग्राम टकटया को जो कियोक्स संचालक की आड़ में लोगों के पैसे को ठग रहा था। उसे चुरहट थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा के मार्गदर्शन में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके ऊपर अपराध क्रमांक 70/2020 धारा 420 ताजेरात हिन्द एवं अपराध क्रमांक 607/2020 धारा 294, 323, 506, 34 तथा इस्तगासा क्रमांक 37/2020 धारा 151, 107, 116 (3) सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
बता दें कि सबसे पहले राजकुमार साहू निवासी बड़ोखर इसकी रिपोर्ट फरवरी 2019 में की गई थी। जिसमें उसके 24000 का गबन नेटवर्क स्लो का बहाना बताकर किया गया था। इसके बाद सुरेश यादव नकबेल के 60 हजार, लालमणि रावत के 15 हजार चुरहट, सुखबनती साहू के 3 हजार कैलाश विश्वकर्मा के 53 हजार एवं जिया लाल यादव के 12 हजार के हेरफेर करने के मामले को लेकर आवेदन थाना चुरहट में प्रस्तुत किए गए थे। कियोस्क बैंक के माध्यम से इस व्यक्ति के द्वारा आम जनता का पैसा सर्वर स्लो एवं नेटवर्क का बहाना बताकर धोखाधड़ी से अकाउंट से पैसा फर्जी तरीके से निकाल लेता था। सबसे पहले शिकायत इसकी सीएम हेल्पलाइन के तहत फरवरी 2020 में की गई थी जिसके तहत मुकदमा दायर किया गया था। उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से उप निरीक्षक विवि तिवारी, एएसआई मन विश्राम वर्मा, आरक्षक अनिल सोनी, राजकमल, संजीव सिंह, बृज किशोर शुक्ला एवं डायल 100 के व्यंकटेश मिश्रा, सुनील त्रिपाठी का योगदान रहा।
 

Created On :   29 Sept 2020 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story