तीन सडक़ हादसे... वृद्धा समेत तीन लोगों ने गंवाई जान, आठ घायल

तीन सडक़ हादसे... वृद्धा समेत तीन लोगों ने गंवाई जान, आठ घायल
छिंदवाड़ा तीन सडक़ हादसे... वृद्धा समेत तीन लोगों ने गंवाई जान, आठ घायल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा, तामिया और चौरई थाना क्षेत्र में रविवार को हुए दो सडक़ हादसों में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की जान चली गई। तीनों हादसों में एक बच्ची समेत आठ घायल है। घायल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। कुंडीपुरा में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। वहीं चौरई में बाइक सवार ने राहगीर बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। माहुलझिर के रैनीखेड़ा में दो कारों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बाइक की टक्कर से वृद्धा की मौत-
चौरई के ग्राम डुंगरिया निवासी ७० वर्षीय दिमियाबाई पति आशाराम वर्मा रविवार शाम अपने नाती टीकाराम वर्मा और बहु कीर्ति के साथ सीतापार से वापस गांव लौट रही थी। शाम लगभग सात बजे रास्ते में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने दिमियाबाई को टक्कर मार दी। हादसे में घायल वृद्धा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बस की टक्कर से एक मृत, एक घायल-
कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि कुसमेली निवासी ५० वर्षीय हंसू पिता मंगलू काकोडिया और लालबाग निवासी रामगोपाल वर्मा रविवार को बाइक से सोनाखार गए थे। यहां से लौटते वक्त उत्सव रिसोर्ट के समीप बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हंसू और रामगोपाल को जिला अस्पताल लाया गया। यहां हंसू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं रामगोपाल जिला अस्पताल में भर्ती है।
दो कार की भिड़ंत में एक मृत, सात गंभीर-
माहुलझिर थाना क्षेत्र के झिरपा से रैनीखेड़ा मार्ग पर सोमवार दोपहर दो कारों की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में अमरावती के एक युवक की मौत हो गई। वहीं छह माह की बच्ची समेत सात लोगों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने बताया कि रैनीखेड़ा के समीप दो कारों की टक्कर हो गई थी। हादसे में अमरावती निवासी राजेश पिता बालकृष्ण भलावी (४०), राजगढ़ नरसिंहगढ़ निवासी ममता दयाल सिंह (35) और उसकी छह माह की बेटी, 15 वर्षीय भूमिका, दयाल पिता रंगलाल डेहरिया (४१), शिवरत डेहरिया (५०) के अलावा दूसरी कार सवार परासिया निवासी कंचन पिता विनय वानवंशी (30), विनय पिता वानवंशी (३१) को गंभीर चोट आई थी। इलाज के दौरान अमरावती निवासी राजेश पिता बालकृष्ण भलावी (४०) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Created On :   22 March 2022 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story